कैटरीना कैफ की गिनती टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती है। वे शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन के साथ काम लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम कर चुकी हैं।
फैशन मॉडल के रूप में करियर शुरू करने वाली कैटरीना कैफ ने 2003 की फिल्म 'बूम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था ।
'बूम' में कैटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन, जीनत अमान, जैकी श्रॉफ जैसे सुपरस्टार भी थे। डायरेक्शन कैज़ाद गुस्ताद ने किया था । जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ने इसे प्रोड्यूस किया था।
बड़ी स्टार कास्ट के बावजूद 'बूम' बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी । 8 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर महज 1.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी ।
महेश भट्ट ने 'साया' के लिए कैटरीना कैफ को रिजेक्ट कर दिया था। उनकी जगह तारा शर्मा को कास्ट किया गया था ।
बॉलीवुड में बड़े फैल्यूर के बाद कैटरीना कैफ ने तेलुगु फिल्म 'मल्लिसवारी' (2004) में किस्मत आजमाईं थीं ।
साल 2005 में राम गोपाल वर्मा की 'सरकार' में कैटरीना कैफ नज़र आईं थीं । इसमें उन्हें अभिषेक बच्चन के अपोजिट साइन किया गया था ।
2005 से कैटरीना कैफ ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं । वे इस समय की टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं।
कैटरीना कैफ भी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं। वह एक फिल्म के लिए 15-21 करोड़ रुपये वसूलती हैं। उनकी कुल संपत्ति 224 करोड़ रुपये है।
साल 2019 में, कैटरीना ने सेल्फ बिजनेस भी शुरू किया था। उन्होंने कॉस्मेटिक ब्रांड, के ब्यूटी पेश किया है।
कैटरीना कैफ ने एक्टर विक्की कौशल से शादी की है। इस जोड़े ने दिसंबर 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर में शाही अंदाज़ में शादी की थी।