लव स्टोरी की रिलीज के साथ कुमार गौरव युवा दिलों की धड़कन बन गए थे। 80 के दशक तक उन्हें सबसे टेलेंटेड एक्टर माना जाता था।
80-90 के दशक में जब उनकी फिल्में लगातार पिट रहीं थीं, तब भी कुमार गौरव को संजय दत्त और सनी देओल, आमिर, सलमान और शाहरुख जैसे एक्टर से बेहतर माना जाता था ।
लव स्टोरी के बाद कुमार गौरव ने। अगले चार वर्षों में 10 फिल्मों में काम किया, जिनमें से महज एक फिल्म ने ऐवरेज कमाई की थी । इसमें नौ फिल्में फ्लॉप रहीं थी।
1986 में कुमार गौरव की दूसरी बड़ी हिट फिल्म नाम रिलीज़ हुई थी। हालांकि पूरी लाइम लाइट उनके साले संजय दत्त बटोर ले गए थे।
नाम के बाद अगले 14 वर्षों में, उन्होंने 13 फ्लॉप फिल्मों में काम किया। सभी फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी ।
90-2000 के बीच कुमार गौरव ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ बिजनेस करना शुरु कर दिया । हालांकि इस दौरान उन्होंने कुछ फिल्मों में कैमियो जरुर किया ।
साल 2002 में, कुमार गौरव ने संजय गुप्ता की कांटे के रूप में अपनी तीसरी हिट फिल्म दी. सके बाद वह तीन और फिल्मों में नजर आए लेकिन सभी फ्लॉप हो गईं।
कुमार गौरव की आखिरी फिल्म माई डैडी स्ट्रॉन्गेस्ट में थी, जो 2006 में रिलीज़ हुई थी।
कुमार गौरव अपनी पत्नी और बेटी के साथ मुंबई में रहते हैं । संजय दत्त के साथ उनके रिश्ते नॉर्मल हैं।