Hindi

सबसे बड़ा फ्लॉप Star Kid, 25 Disaster, 3 हिट, Maldives से खास कनेक्शन

Hindi

डेब्यू फिल्म लव स्टोरी हुई सुपरहिट

लव स्टोरी की रिलीज के साथ कुमार गौरव युवा दिलों की धड़कन बन गए थे। 80 के दशक तक उन्हें सबसे टेलेंटेड एक्टर माना जाता था।

Image credits: social media
Hindi

शाहरुख खान से ज्यादा थी स्टार वैल्यू

80-90 के दशक में जब उनकी फिल्में लगातार पिट रहीं थीं, तब भी कुमार गौरव को संजय दत्त और सनी देओल, आमिर, सलमान और शाहरुख जैसे एक्टर से बेहतर माना जाता था ।

Image credits: social media
Hindi

कुमार गौरव का करियर

लव स्टोरी के बाद कुमार गौरव ने। अगले चार वर्षों में 10 फिल्मों में काम किया, जिनमें से महज एक फिल्म ने ऐवरेज कमाई की थी । इसमें नौ फिल्में फ्लॉप रहीं थी।

Image credits: social media
Hindi

नाम का पूरा क्रेडिट ले गए संजय दत्त

1986 में कुमार गौरव की दूसरी बड़ी हिट फिल्म नाम रिलीज़ हुई थी। हालांकि पूरी लाइम लाइट उनके साले संजय दत्त बटोर ले गए थे।

Image credits: social media
Hindi

कुमार गौरव का नहीं टूटा डिजास्टर फिल्मों से नाता

नाम के बाद अगले 14 वर्षों में, उन्होंने 13 फ्लॉप फिल्मों में काम किया। सभी फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी ।

Image credits: social media
Hindi

मालदीव के ट्रेवल बिजनेस से जुडे कुमार गौरव

90-2000 के बीच कुमार गौरव ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ बिजनेस करना शुरु कर दिया । हालांकि इस दौरान उन्होंने कुछ फिल्मों में कैमियो जरुर किया ।

Image credits: social media
Hindi

काटें में को-स्टार थे कुमार गौरव

साल 2002 में, कुमार गौरव ने संजय गुप्ता की कांटे के रूप में अपनी तीसरी हिट फिल्म दी. सके बाद वह तीन और फिल्मों में नजर आए लेकिन सभी फ्लॉप हो गईं।

Image credits: social media
Hindi

कुमार गौरव की आखिरी रिलीज़

कुमार गौरव की आखिरी फिल्म माई डैडी स्ट्रॉन्गेस्ट में थी, जो 2006 में रिलीज़ हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

संजय दत्त के विवादों का कुमार गौरव पर नहीं हुआ असर

कुमार गौरव अपनी पत्नी और बेटी के साथ मुंबई में रहते हैं । संजय दत्त के साथ उनके रिश्ते नॉर्मल हैं।

Image credits: social media

डराने आ रही 2024 की सबसे खौफनाक फिल्म, जानें किस महीने मिलेगी देखने

अरबाज ने दी नई पत्नी की बर्थडे पार्टी, सबसे आखिर में पहुंचे सलमान खान

बॉलीवुड में 1 और शादी, क्या इस घर की बहू बन रही चंकी पांडे की बेटी!

बॉक्स ऑफिस पर Merry Christmas से उम्मीदें खत्म, कमाए महज इतने करोड़