वो 8 मूवी जिन्हें कुंभ ने कराया हिट? TV पर भी टकटकी बांध देखते दर्शक
Hindi

वो 8 मूवी जिन्हें कुंभ ने कराया हिट? TV पर भी टकटकी बांध देखते दर्शक

प्रयागराज पहुंचे करोड़ों श्रद्धालु
Hindi

प्रयागराज पहुंचे करोड़ों श्रद्धालु

13 जनवरी को प्रयागराज में कुंभ का जोरदार आगाज हो गया है। पहले ही दिन सवा करोड़ से ज्यादा लोगों ने पवित्र संगम तट पर डुबकी लगाई।

Image credits: Our own
कई फिल्म स्टार लगाएंगे संगम में डुबकी
Hindi

कई फिल्म स्टार लगाएंगे संगम में डुबकी

14 जनवरी को कर संक्राति के मौके पर भी गंगा-यमुना- सरस्वती के संगम पर करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। वहीं अमिताभ बच्चन जैसे कई फिल्म स्टार कुंभ में पहुंचने वाले हैं।

Image credits: Our own
फिल्मों में भी दिखा कुंभ का महत्व
Hindi

फिल्मों में भी दिखा कुंभ का महत्व

बॉलीवुड की कई मूवी में कुंभ के दृश्य दिखाए गए हैं। इसे इत्तफाक कहिए ये प्रोड्यूसर की किस्मत, इनमें ज्यादातर मूवी हिट हुई हैं।

Image credits: social media
Hindi

लक्ष्मी बॉम्ब

अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में भी कुंभ की महिमा दिखाई गई थी । कुंभ का जिक्र आने पर सभी तो नहीं लेकिन ज्यादातर मूवी हिट हुई हैं।

Image credits: social media
Hindi

बॉबी देओल की सोल्जर

1998 में आई सोल्जर फिल्म में भी कुंभ का जिक्र आता है। बॉबी देओल- प्रीति जिंटा की ये फिल्म भी हिट रही थी।

Image credits: social media
Hindi

अमर-अकबर-एंथोनी

अमर-अकबर-एंथोनी की तो कहानी का असली ट्विस्ट कुंभ से होता है। ये बॉलीवुड की ब्लॉक बस्टर मूवी में शुमार की जाती है।

Image credits: social media
Hindi

1975 में धर्मात्मा दिखा कुंभ का दृश्य

फिरोज खान और हेमामालिनी स्टारर धर्मात्मा का कुछ हिस्सा अफगानिस्तान में फिल्माया गया था। ये भी सुपरहिट मूवी थी।

Image credits: social media
Hindi

1971 की मेला

सगे भाइयों संजय खान और फिरोज खान के लीड रोल वाली ब्लॉक बस्टर मूवी का नाम ही कुंभ मेला से जुड़ा था। इसे प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था।

Image credits: social media
Hindi

अधिकार

साल 1954 में अधिकार मूवी में Usha Kiran, Kishore Kumar लीड रोल में थे, इसमें भी कुंभ का सीन नजर आया था।

Image credits: social media
Hindi

तकदीर

1943 में बनी तकदीर में संजय दत्त की मां नर्गिस लीड रोल में थी। इसमें कुंभ पर एक सीक्वेंस फिल्माया गया था।

Image credits: social media
Hindi

भोजपुरी में भी हिट कुंभ

बॉलीवुड ही नहीं भोजपुरी इंडस्ट्री में भी कुंभ फेवरेट सब्जेक्ट रहा है। इसी नम से साल 2020 में एक मूवी रिलीज हुई थी। इसमें Anand Ojha, Gauri Shankar लीड रोल में थे।  

Image credits: social media

PHOTO: बालकनी-स्विमिंग पूल, ऐसा दिखता है अनुष्का-विराट का अलीबाग बंगला

जानिए Mahakumbh 2025 में आपके 7 फेवरेट सिंगर्स कब करेंगे परफॉर्म?

Suhana Khan,अनन्या करती फॉलो,वो कपूर अब English movie से कर रहा डेब्यू

कुंभ में डुबकी लगा चुके 6 CELEBS, लिस्ट में इस सुपरस्टार का नाम भी