Bollywood

कपड़ों की तरह पति बदलती थी एक्ट्रेस, आखिरी वक्त हो गई थी ऐसी हालत

Image credits: social media

मीना को बहन लेकर आई भारत

मीना का जन्म ब्रिटिश भारत के पंजाब के रायविंड में हुआ था। जब उनकी बड़ी बहन की शादी मुंबई के एक रईस खानदानमें हुई तो यह एक्ट्रेस अपनी बहन के साथ मुंबई आ गईं।

Image credits: social media

सोहराब मोदी ने दिया मीना को मौका

खुर्शीद जहां उर्फ मीना को सोहराब मोदी ने अपनी फिल्म 'सिकंदर' के लॉन्च पर देखा था। इस दौरान उन्हें  इसी' मूवी में तक्षशिला राजा की बहन 'आंबी' का रोल ऑफर कर दिया था।

Image credits: social media

मीना ने साइन की कई फिल्में

'सिकंदर' सुपरहिट हो गई थी। Roop K Shorey ने मीना को 'शालीमार' में काम करने की पेशकश की, इसके अलावार महबूब खान ने उन्हें 'हुमायूं' में साइन कर लिया था।

Image credits: social media

मीना ने तोड़ा मोदी का कॉन्ट्रेक्ट

'लारा लप्पा गर्ल' को नई फिल्में साइन करने के लिए सोहराब मोदी ने नोटिस भेजा था। इसमें उनसे 3 लाख हर्जाना की मांग की गई थी। हालांकि मामला 30 हजार में सेटल हो गया था।

Image credits: social media

मीना की पहली शादी

मीना की पहली शादी एक्टर- प्रोड्यूसर- डायरेक्टर जहूर राजा से हुई थी। 'सिकंदर' की शूटिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई और प्यार हो गया।

Image credits: social media

अल नासिर के साथ भी नहीं चला रिश्ता

मीना की दूसरी शादी एक्टर और को-आर्टिस्ट अल नासिर से हुई थी । थोड़े समय में ही दोनों ने तलाक ले लिया था। अल नासिर ने एक्ट्रेस वीना से शादी कर ली थी।

Image credits: social media

मीना की जिंदगी में आए रूप शौरी

मीना ने तीसरी शादी रुप के शौरी से की थी, जो 1956 तक चली । एक्ट्रेस को बाद में मीना शौरी के नाम से ही पहचान मिली थी । हालांकि मीना के  पाकिस्तान शिफ्ट होने से ये रिश्ता टूट गया। 

Image credits: social media

मीना शौरी की चौंथी- पांचवी शादी

मीना की चौथी शादी पाकिस्तानी फिल्म सिनेमेटोग्राफर और फिल्म मेकर रजा मीर से हुई थी । पांचवीं शादी 'जमालो' में उनके को-आर्टिस्ट असद बुखारी से की थी ।

Image credits: social media

मीना ने पाकिस्तान में तोड़ा दम

मीना की एक शादी से दो बेटे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1974-75 तक उनके पास कोई काम नहीं था। मीना ने 9 फरवरी, 1989 को पाकिस्तान में अंतिम सांस ली।

Image credits: social media

चंदा जुटाकर हुआ funeral

मीना की मौत के समय साथ उनके पांच पतियों में से एक भी मौजूद नहीं था । उनका अंतिम संस्कार और दूसरे इंतजाम चंदा जुटाकर किया गया था।

Image credits: social media