मीना का जन्म ब्रिटिश भारत के पंजाब के रायविंड में हुआ था। जब उनकी बड़ी बहन की शादी मुंबई के एक रईस खानदानमें हुई तो यह एक्ट्रेस अपनी बहन के साथ मुंबई आ गईं।
खुर्शीद जहां उर्फ मीना को सोहराब मोदी ने अपनी फिल्म 'सिकंदर' के लॉन्च पर देखा था। इस दौरान उन्हें इसी' मूवी में तक्षशिला राजा की बहन 'आंबी' का रोल ऑफर कर दिया था।
'सिकंदर' सुपरहिट हो गई थी। Roop K Shorey ने मीना को 'शालीमार' में काम करने की पेशकश की, इसके अलावार महबूब खान ने उन्हें 'हुमायूं' में साइन कर लिया था।
'लारा लप्पा गर्ल' को नई फिल्में साइन करने के लिए सोहराब मोदी ने नोटिस भेजा था। इसमें उनसे 3 लाख हर्जाना की मांग की गई थी। हालांकि मामला 30 हजार में सेटल हो गया था।
मीना की पहली शादी एक्टर- प्रोड्यूसर- डायरेक्टर जहूर राजा से हुई थी। 'सिकंदर' की शूटिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई और प्यार हो गया।
मीना की दूसरी शादी एक्टर और को-आर्टिस्ट अल नासिर से हुई थी । थोड़े समय में ही दोनों ने तलाक ले लिया था। अल नासिर ने एक्ट्रेस वीना से शादी कर ली थी।
मीना ने तीसरी शादी रुप के शौरी से की थी, जो 1956 तक चली । एक्ट्रेस को बाद में मीना शौरी के नाम से ही पहचान मिली थी । हालांकि मीना के पाकिस्तान शिफ्ट होने से ये रिश्ता टूट गया।
मीना की चौथी शादी पाकिस्तानी फिल्म सिनेमेटोग्राफर और फिल्म मेकर रजा मीर से हुई थी । पांचवीं शादी 'जमालो' में उनके को-आर्टिस्ट असद बुखारी से की थी ।
मीना की एक शादी से दो बेटे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1974-75 तक उनके पास कोई काम नहीं था। मीना ने 9 फरवरी, 1989 को पाकिस्तान में अंतिम सांस ली।
मीना की मौत के समय साथ उनके पांच पतियों में से एक भी मौजूद नहीं था । उनका अंतिम संस्कार और दूसरे इंतजाम चंदा जुटाकर किया गया था।