Hindi

Swastika Mukherjee की लीक हुई क्लिप, इंटरनेट पर हुई वायरल

Hindi

लव सेक्स और धोखा 2 से जुड़े विवाद

दिबाकर बनर्जी ( Dibakar Banerjee ) की फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 जैसे-जैसे रिलीज के लिए तैयार हो रही है, वैसे-वैसे इससे जुड़े विवाद बढते जा रहे हैं ।

Image credits: Instagram
Hindi

लव सेक्स और धोखा 2 पर सेंसर बोर्ड सख्त

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ( Central Board for Film Certification ) द्वारा फिल्म में कई कट्स की सलाह दी गई है।

Image credits: social media
Hindi

SENSUOUS क्लिप हुई लीक

वहीं सीबीएसई रिपोर्ट सामने आने के एक दिन बाद एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी की फिल्म की एक इरोटिक क्लिप ऑनलाइन लीक हो गई है।

Image credits: Our own
Hindi

क्लिप के लीक होने के बाद से स्वास्तिका मुखर्जी काफी परेशान हैं

वहीं फिल्म मेकर अब इस सीन को ही फिल्म से हटाने के बारे में सोच रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

वायरल हुई लीक क्लिप

सूत्रों का कहना है कि फिल्म की टीम वीडियो को हटाने की तैयारी कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये क्लिप कैसे लीक हुई।

Image credits: Our own
Hindi

स्वास्तिका मुखर्जी का अहम रोल

लव सेक्स और धोखा 2 में स्वास्तिका मुखर्जी के अलावा बोनिता राजपुरोहित और अभिनव सिंह लीड भूमिका में हैं। इसमें मौनी रॉय, उर्फी जावेद, तुषार और अनु मलिक का कैमियो है।

Image credits: Our own
Hindi

लव सेक्स और धोखा का सीक्वल

दिबाकर बनर्जी के डायरेक्शन में बनने वाली लव सेक्स और धोखा 2 फिल्म 2010 में रिलीज इसी टाइटल का नेक्सट पार्ट है।

Image credits: our own
Hindi

लव सेक्स और धोखा में कई एक्टर हुए अंदर-बाहर

पहले इस फिल्म में निमृत कौर अहलूवालिया भी नजर आने वाली थीं। लेकिन उन्होंने इस मूवी को छोड़ दिया था।

Image credits: social media

अधूरी फिल्म, NO क्लाइमैक्स, 10 साल डिले हुई किसकी है ये महाडिजास्टर

जानिए कौन से STAR ने हासिल की डॉक्टरेट डिग्री, आखिरी नाम से होगे हैरान

2024 में पहले वीकेंड की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, BMCM, मैदान इस नंबर पर

माफिया के निशाने पर रह चुके B-Town के यह सेलेब्स, दूसरा नाम करेगा शॉक