Hindi

पहली शादी के वक्त नाबालिग थीं माही गिल, डायरेक्टर ने की थी अश्लील मांग

Hindi

माही गिल ने कर ली शादी

माही गिल ने एक बातचीत में बॉयफ्रेंड रवि केसर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर कहा, "मैंने उनसे शादी कर ली है।"

Image credits: Social Media
Hindi

माही शादी से पहले बनी बेटी की मां

माही गिल और रवि केसर बीते लगभग 16 साल से रिलेशनशिप हैं और दोनों की करीब साढ़े 6 साल की बेटी है, जिसका नाम वेरोनिका है। खुद माही ने 2019 में यह खुलासा किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

बेटी की मां होने पर गर्व जताती हैं माही गिल

माही ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मुझे गर्व है कि मैं एक बेटी की मां हूं। जी हां मैंने अभी शादी नहीं की है। जब करना चाहूंगी, तब शादी कर लूंगी"

Image credits: Social Media
Hindi

पहली शादी के वक्त नाबालिग थीं माही

रवि केशर माही गिल के दूसरे पति हैं। उनकी पहली शादी उस वक्त हो गई थी, जब वे बालिग भी नहीं थीं। जी हां, माही अपनी पहली शादी के वक्त महज 17 साल की थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्यों नहीं चली माही की पहली शादी?

माही ने कहा था कि पहली शादी के वक्त वे काफी छोटी थीं और मैच्योर नहीं थीं। उन्होंने यह भी माना था कि पहले पति के साथ उनके ताल्लुकात अच्छे हैं और वे अब भी संपर्क में हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

देव डी से माही को पहचान मिली

माही ने 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'हवाएं' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो सुपरहिट रही थी। हालांकि, उन्हें असली पहचान 'देव डी' से मिली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

माही ने झेला कास्टिंग काउच

माही ने फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम बनाने के लिए कड़ा संघर्ष किया है। यहां तक कि उन्हें कई बार कास्टिंग काउच का सामना भी करना पड़ा है।

Image credits: Social Media
Hindi

सलवार सूट पहनने पर माही को मिला था ये कमेंट

माही ने एक बातचीत में बताया था, "एक बार मैं एक डायरेक्टर से मिली। मुझे सलवार सूट में देखकर उसने कहा था कि अगर सूट पहनोगी तो तुम्हे कोई कास्ट नहीं करेगा।"

Image credits: Social Media
Hindi

माही को नाइटी में देखना चाहता था डायरेक्टर

माही ने एक अन्य डरावना अनुभव शेयर करते हुए बताया था कि एक बार एक डायरेक्टर ने उनसे कहा था- मैं देखना चाहता हूं कि तुम नाइटी में कैसी दिखती हो।

Image credits: Social Media

हिना खान ने दिखाया किलर लुक, 8 PHOTOS में देखें एक्ट्रेस का अलग अंदाज

Apple CEO से मिलने से पहले सोनम ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, देखें PHOTOS

बिना शादी प्रेग्नेंट हुईं ये 14 एक्ट्रेस, 5 तो मां भी ऐसे ही बन गईं

बिना शादी मां बनने वाली इलियाना डिक्रूज को लेकर आखिर क्यों मचा घमासान