पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' 20 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ये फिल्म देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है।
'मैं अटल हूं' का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। हालांकि, रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। फिल्म ने रिलीज के 4 दिनों में कुछ खास कलेक्शन नहीं किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'मैं अटल हूं' ने रिलीज के चौथे दिन महज 80 लाख का कलेक्शन किया है। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है।
'मैं अटल हूं' ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 2.1 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 1.54 करोड़ रुपए की कमाई की। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 6.45 करोड़ रुपए हो गया है।
हालांकि, हर कोई फिल्म देखने के बाद इसमें पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग की तारीफ कर रहा है। लोगों का कहना है कि उन्होंने इस रोल में जान डाल दी है।
फिल्म में इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहते के दौर के साथ-साथ इमरजेंसी के दौर को भी दिखाया गया है। इसके अलावा कारगिल युद्ध और बाबरी मस्जिद विध्वंस की भी झलकियां दिखाई गई हैं।