बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (manisha koirala ) 16 अगस्त को 53 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं।
मनीषा कोइराला कम उम्र में नेपाल से भारत आ गईं थीं, बनारस में 10 वीं का एग्जाम देने के बाद, साल 1989 में एक नेपाली फिल्म ‘फेरी भेटौला’ से एंटरनटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू किया था ।
मनीषा कोइराला स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली पहुंच गईं, वे यहां डॉक्टर बनने की ख्वाहिश लेकर पहुंची थी ।
मनीषा कोइराला ने दिल्ली में कुछ मॉडलिंग एसाइनमेंट किए थे, इसके बाद सुभाष घई की मूवी सौदागर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था ।
मनीषा कोइराला ‘बॉम्बे’, ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘दिल से, ‘मन’, ‘क्रिमिनल’, ‘खामोशी’, ‘गुप्त’, ‘कच्चे धागे’, ‘तुलसी’ जैसी कई सुपरहिट मूवी में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं।
मनीषा कोइराला की फिल्मी लाइफ ( 2002) में एक मौका ऐसा भी आया जब वे अपनी ही फिल्म की रिलीज़ रुकवाने के लिए कोर्ट के दरवाजे तक पहुंच गई थी ।
मनीषा कोइराला ने अपने करियर के ढलान में बेहद बोल्ड और कम बजट की फिल्म “एक छोटी सी लव स्टोरी.” में काम करना स्वीकार कर लिया था ।
“एक छोटी सी लव स्टोरी.मूवी में मनीषा पर बेहद बोल्ड सीन फिल्माए थे । इसमें एक्ट्रेस ने टीनएज लड़के के साथ इंटीमेट सीन दिए थे।
इस मूवी में डायरेक्टर शशिलाल नायर ने मनीषा कोइराला की बॉडी डबल से बेड सीन भी फिल्माए थे । फाइनल प्रिंट देखने के बाद मनीषा ने इस पर आपत्ति जताई थी ।
मनीषा कोइराला इस फिल्म की रिलीज़ रुकवाने के लिए कोर्ट तक पहुंच गई थी । हालांकि अदालत ने रिलीज़ पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था ।