अक्षय कुमार स्टारर फिल्म मिशन रानीगंज थिएटर्स में रिलीज हो रही है। मिशन रानीगंज के डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज के निर्माता जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, वाशु भगनानी और अजय कपूर हैं।
सवाल उठता है कि मिशन रानीगंज की निर्माता दीपशिखा देशमुख कौन हैं? बता दें कि दीपशिखा प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के मालिक वाशु भगनानी की बेटी हैं।
दीपशिखा देशमुख ने 2016 में पहली बार ऐश्वर्या राय-रणदीप हुड्डा स्टारर 'सरबजीत' का निर्माण किया था। उन्हें 'मदारी', 'जवानी जानेमन' और 'कुली नं. 1' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
दीपशिखा देशमुख अक्षय कुमार को लेकर 'बेल बॉटम' और 'कठपुतली' का निर्माण कर चुकी हैं। 'मिशन रानीगंज' अक्षय कुमार संग उनकी तीसरी फिल्म है।
दीपशिखा देशमुख की फिल्म 'मिशन रानीगंज' 6 अक्टूबर को रिलीज हो रही हैं। जबकि 20 अक्टूबर को उनकी एक अन्य फिल्म टाइगर श्रॉफ स्टारर 'गणपत' पर्दे पर आएगी।
अक्षय कुमार को लेकर दीपशिखा देशमुख की चौथी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' अगले साल रिलीज होगी, जिसमें टाइगर श्रॉफ की भी मुख्य भूमिका होगी।
दीपशिखा देशमुख जैकी भगनानी की बहन हैं। उनके पति धीरज विलासराव देशमुख कांग्रेस नेता और लातूर से विधायक हैं। उनके देवर-देवरानी रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा फिल्म स्टार हैं।