Hindi

बिन ब्याही मां है बॉलीवुड की यह एक्ट्रेस, कभी दिग्गज क्रिकेटर की GF थी

Hindi

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस ईशा शरवानी

ईशा शरवानी बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने 'किसना : द वॉरियर पोएट', 'गुड बॉय बैड बॉय' और 'करीब-करीब सिंगल' जैसी फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

15 साल फिल्मों में एक्टिव रहीं ईशा शरवानी

ईशा ने 2015 में सुभाष घई निर्देशित किसना : द वॉरियर पोएट' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें विवेक ओबेरॉय की मुख्य भूमिका थी। वे पिछली बार 'दिल बेचारा' (2020) में दिखी थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

जहीर खान की गर्लफ्रेंड रहीं ईशा शरवानी

ईशा शरवानी भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंजबाज रहे जहीर खान की गर्लफ्रेंड रही हैं। उन्होंने तकरीबन 8 साल तक एक-दूसरे को डेट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

2005 में पहली बार मिले थे ईशा-जहीर

बताया जाता है कि ईशा शरवानी और जहीर खान की पहली मुलाक़ात 2005 में एक फंक्शन में हुई थी और 2013 में दोनों के रास्ते अलग हो गए।

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा शरवानी ने लंबे समय तक किसी को डेट नहीं किया

जहीर खान से ब्रेकअप के बाद ईशा शरवानी ने लंबे समय तक किसी और को डेट नहीं किया। इतना ही नहीं, 39 साल की ईशा ने अब तक शादी भी नहीं की है।

Image credits: Instagram
Hindi

7 साल के बेटे की मां हैं ईशा शरवानी

ईशा शरवानी 7 साल के बेटे की मां हैं। उनके बेटे का नाम लुका (Luca) है। ईशा अपने बेटे को सिंगल मां बनकर पाल रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फिल्मों से दूर क्या कर रहीं ईशा शरवानी

ईशा शरवानी फिल्मों से दूर हैं। वे ट्रेंड डांसर हैं और अब बतौर डांसर ही अपनी जिंदगी बिता रही हैं। वहीं, जहीर खान एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से शादी कर चुके हैं।

Image credits: Instagram

कभी टॉयलेट साफ करता था 100 Cr चार्ज करने वाला देश का पहला सुपरस्टार

रोंगटे खड़े कर देंगे कंगना रनोट की Tejas के 12 जोश-जज्बे से भरे डायलॉग

1600 Cr की मालकिन है SRK की पत्नी, इन 2 कामों से करती हैं तगड़ी इनकम

6 महल जैसे बंगलों के मालिक अमिताभ बच्चन पर रहते हैं इस घर में, 10 PIX