बिन ब्याही मां है बॉलीवुड की यह एक्ट्रेस, कभी दिग्गज क्रिकेटर की GF थी
Bollywood Oct 08 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस ईशा शरवानी
ईशा शरवानी बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने 'किसना : द वॉरियर पोएट', 'गुड बॉय बैड बॉय' और 'करीब-करीब सिंगल' जैसी फिल्मों में काम किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
15 साल फिल्मों में एक्टिव रहीं ईशा शरवानी
ईशा ने 2015 में सुभाष घई निर्देशित किसना : द वॉरियर पोएट' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें विवेक ओबेरॉय की मुख्य भूमिका थी। वे पिछली बार 'दिल बेचारा' (2020) में दिखी थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
जहीर खान की गर्लफ्रेंड रहीं ईशा शरवानी
ईशा शरवानी भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंजबाज रहे जहीर खान की गर्लफ्रेंड रही हैं। उन्होंने तकरीबन 8 साल तक एक-दूसरे को डेट किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
2005 में पहली बार मिले थे ईशा-जहीर
बताया जाता है कि ईशा शरवानी और जहीर खान की पहली मुलाक़ात 2005 में एक फंक्शन में हुई थी और 2013 में दोनों के रास्ते अलग हो गए।
Image credits: Instagram
Hindi
ईशा शरवानी ने लंबे समय तक किसी को डेट नहीं किया
जहीर खान से ब्रेकअप के बाद ईशा शरवानी ने लंबे समय तक किसी और को डेट नहीं किया। इतना ही नहीं, 39 साल की ईशा ने अब तक शादी भी नहीं की है।
Image credits: Instagram
Hindi
7 साल के बेटे की मां हैं ईशा शरवानी
ईशा शरवानी 7 साल के बेटे की मां हैं। उनके बेटे का नाम लुका (Luca) है। ईशा अपने बेटे को सिंगल मां बनकर पाल रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फिल्मों से दूर क्या कर रहीं ईशा शरवानी
ईशा शरवानी फिल्मों से दूर हैं। वे ट्रेंड डांसर हैं और अब बतौर डांसर ही अपनी जिंदगी बिता रही हैं। वहीं, जहीर खान एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से शादी कर चुके हैं।