Hindi

प्रियंका चोपड़ा की भाभी बनने वाली थी यह लड़की, अब है दो बच्चों की मां!

Hindi

पहले कोई और बनने वाली थी प्रियंका चोपड़ा की भाभी

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने साउथ इंडियन एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय से शादी कर ली है। लेकिन पहले कोई और लड़की प्रियंका की भाभी बनने वाली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन है वो लड़की, जिससे हो गई थी सिद्धार्थ चोपड़ा की सगाई

हम जिस लड़की के बारे में बात कर रहे हैं, उनका नाम है इशिता कुमार। 2019 में सिद्धार्थ और इशिता की सगाई हुई। लेकिन कुछ महीने बाद ही दोनों का रिश्ता टूट गया।

Image credits: Social Media
Hindi

अब कहां है इशिता कुमार?

इशिता कुमार ने 2021 में शादी कर ली। उनकी शादी लंदन में आर्यन बेलानी से हुई थी। खुद इशिता ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी शेयर की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अब दो बच्चों की मां हैं इशिता कुमार

इशिता कुमार अब दो बच्चों की मां हैं और खास बात यह है कि उनके दोनों बच्चे जुड़वां हैं। इशिता ने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखा है, "Kiaan and Riaans Mumma."

Image credits: Social Media
Hindi

सिद्धार्थ चोपड़ा संग क्यों टूटी थी इशिता कुमार की सगाई

बताया जाता है कि किसी इमरजेंसी सर्जरी के चलते इशिता कुमार ने सिद्धार्थ चोपड़ा संग सगाई तोड़ी थी। बाद में इशिता ने इंस्टाग्राम से सगाई की तस्वीरें डिलीट कर दी थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या सिद्धार्थ चोपड़ा शादी के लिए नहीं थे तैयार

प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ. मधु चोपड़ा ने एक बातचीत में बताया था कि उनका बेटा सिद्धार्थ शादी के लिए तैयार नहीं था। उसे कुछ और समय चाहिए था।

Image credits: Social Media

अमृता सिंह-पूजा बेदी, सिंगल मॉम बनकर 6 हसीनाओं ने की बच्चों की परवरिश

सामंथा से अलग होने पर नागा चैतन्य का दर्द,बोले- मेरे साथ अपराधी जैसा..

रफ-टफ चेहरे वाला वो एक्टर, जो अब बड़ा स्टार, इतने करोड़ का है मालिक

Hit या Flop? Loveyapa ने पहले दिन की महज इतने करोड़ की कमाई