कौन है अक्षय कुमार की यह 'बेटी', 2024 में अब तक 3 फिल्मों में दिख चुकी
Bollywood Oct 16 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
OTT पर अक्षय कुमार की 'खेल-खेल में' का कमाल
अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' नेटफ्लिक्स पर कमाल दिखा रही है। यह OTT ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर है और इसे दर्शकों का पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
अक्षय कुमार की ऑनस्क्रीन बेटी ने जीता दिल
'खेल खेल में' में अक्षय कुमार 18 साल की बेटी आन्या मलिक के पिता बने हैं। हालांकि, आन्या का छोटा सा किरदार है, लेकिन यह दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
किसने निभाया अक्षय कुमार की बेटी आन्या का रोल?
'खेल खेल में' में अक्षय कुमार की बेटी आन्या का रोल जिस एक्ट्रेस ने निभाया है, उनका नाम माही राज जैन है। वे इससे पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
'सुखी' से माही राज जैन ने किया फिल्मों में डेब्यू
माही राज जैन ने 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'सुखी' से फिल्मों में कदम रखा। इस फिल्म में उन्होंने शिल्पा शेट्टी की बेटी जसप्रीत कालरा उर्फ़ जस्सी का रोल निभाया था।
Image credits: Instagram
Hindi
2024 में तीन फिल्मों में दिख चुकीं माही जैन
2024 में माही जैन को अब तक तीन फिल्मों में देखा जा चुका है। 'खेल खेल में' से पहले वे मनोज बाजपेयी स्टार 'साइलेंस 2' और शाहिद कपूर की 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नज़र आईं।
Image credits: Instagram
Hindi
माही जैन वेब सीरीज में भी काम कर चुकीं
फिल्मों में आने से पहले माही जैन को 'फितरत' और 'Hush Hush' जैसे वेब शो में देखा गया। वे कैडबरी चॉकलेट, हॉर्लिक्स और थम्स जैसे ब्रांड के विज्ञापनों में भी दिख चुकी हैं।