Hindi

बॉलीवुड की वो 7 गुमनाम हसीनाएं, जो एक दम से बी-टाउन से हुईं गायब

Hindi

तनीषा मुखर्जी

90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस तनिषा मुखर्जी ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि, इसके साथ भी उनका करियर कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली।

Image credits: Social Media
Hindi

आयशा टाकिया

सलमान खान की फिल्म 'वांटेड' से पॉपुलर हुईं आयशा टाकिया ने अचानक फिल्मों से दूरी बना ली।

Image credits: Social Media
Hindi

उदिता गोस्वामी

'अक्सर' जैसी फिल्मों से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी ने एकदम से एक्टिंग से दूरी बना ली।

Image credits: Social Media
Hindi

रिया सेन

रिया सेन की फिल्मों को लोगों ने खूब पसंद किया था। हालांकि, जब से उनका एमएमएस वीडियो लीक हुआ, उसके बाद से उनका करियर खत्म हो गया।

Image credits: Social Media
Hindi

कोएना मित्रा

'साकी-साकी' गाने से फेमस हुईं कोएना मित्रा को ज्यादा फिल्मों में नहीं देखा गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

गायत्री जोशी

फिल्म 'स्वदेश' में नजर आईं गायत्री जोशी के साथ शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए थे। हालांकि, तब भी उनका करियर कुछ खास नहीं चला और फिर वो एकदम से फिल्मों से गायब हो गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

मिनिषा लांबा

मिनिषा लांबा ने कई हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन फिर वो अचानक से बॉलीवुड से गायब हो गईं।

Image credits: Social Media

कौन है Salman Khan की गलवान वैली वॉर ड्रामा फिल्म की लीड हीरोइन?

'मौत से किसकी यारी है?'...आशीष विद्यार्थी के 8 कमाल के डायलॉग्स

कौन सी है वो इकलौती फिल्म, जिसमें आमिर खान का डबल रोल, कमाई छप्परफाड़

क्या Sitare Zameen Par दोहराएगी Tare Zameen Par का मैजिक? देखें डिटेल