Hindi

बॉलीवुड की वह महाडिजास्टर फिल्म, जिसने ख़त्म किया 3 एक्ट्रेसेस का करियर

Hindi

हिंदी सिनेमा की महाडिजास्टर फिल्म

साल 2008 में रिलीज हुई 'देशद्रोही' हिंदी सिनेमा की महाडिजास्टर फिल्म है। इस फिल्म में कमाल आर. खान उर्फ़ KRK ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

Image credits: Facebook
Hindi

फिल्म देख क्रिटिक्स ने भी पकड़ लिया था माथा

जगदीश शर्मा निर्देशित 'देशद्रोही' जब रिलीज हुई तो दर्शकों ने इसे सिरे से नकार दिया। फिल्म क्रिटिक्स ने भी यह मूवी देख माथा पकड़ लिया था।

Image credits: Facebook
Hindi

'देशद्रोही' में नजर आए थे ये स्टार्स

'देशद्रोही' में कमाल आर. खान के अलावा ग्रेसी सिंह, ऋषिता भट्ट, किम शर्मा, अमन वर्मा और मनोज तिवारी जैसे एक्टर्स ने अहम् भूमिका निभाई थी।

Image credits: Facebook
Hindi

तीन एक्ट्रेस, जिनका करियर ख़त्म हो गया

'देशद्रोही' के बाद इस फिल्म में काम करेने वाली ग्रेसी सिंह, किम शर्मा और ऋषिता भट्ट का करियर ही ख़त्म हो गया। अब तीनों हीरोइनों को बमुश्किल ही किसी फिल्म में देखा जाता है।

Image credits: Facebook
Hindi

'देशद्रोही' से KRK लाइमलाइट में आ गए

'देशद्रोही' भले ही बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई, लेकिन इस फिल्म ने KRK को लाइमलाइट में ला दिया।हालांकि, वे लंबे समय तक फिल्मों में चल नहीं सके।

Image credits: Facebook
Hindi

कितना था 'देशद्रोही' का बजट

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'देशद्रोही' का निर्माण लगभग 3 करोड़ रुपए के बजट में हुआ था। जबकि इस फिल्म ने भारत में 58 लाख और दुनियाभर में 89 लाख रुपए का कलेक्शन किया था।

Image credits: Facebook
Hindi

महाराष्ट्र में दो महीने बैन रही 'देशद्रोही'

रिपोर्ट्स की मानें तो KRK स्टारर 'देशद्रोही' को लोगों ने इतना नापसंद किया कि यह फिल्म महाराष्ट्र में लगभग दो महीने तक के लिए बैन कर दी गई थी। IMDB पर फिल्म को 1.2 रेटिंग मिली।

Image credits: Facebook
Hindi

'देशद्रोही' के प्रोड्यूसर भी KRK थे?

'देशद्रोही' के राइटर, लिरिसिस्ट और प्रोड्यूसर भी KRK ही थे। बतौर एक्टर फ्लॉप होने के बाद KRK फिल्म क्रिटिक बन गए और फिल्मों की कमियां निकालने लगे।

Image credits: Facebook

प्यार के चक्कर में छोड़ा स्टारडम, 15 साल रहीं मुंबई से दूर, मिला धोखा

बॉलीवुड के 10 सबसे अमीर STAR KIDS, जानें लिस्ट में NO. 1 पर कौन ?

20 Cr का बजट, छप्परफाड़ कमाई फिर भी सलमान खान ने रिजेक्ट की ये मूवी

Children's Day : बच्चों को बदलकर रख देंगी ये फिल्में ! जरुर दिखाएं