साल 2008 में रिलीज हुई 'देशद्रोही' हिंदी सिनेमा की महाडिजास्टर फिल्म है। इस फिल्म में कमाल आर. खान उर्फ़ KRK ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
जगदीश शर्मा निर्देशित 'देशद्रोही' जब रिलीज हुई तो दर्शकों ने इसे सिरे से नकार दिया। फिल्म क्रिटिक्स ने भी यह मूवी देख माथा पकड़ लिया था।
'देशद्रोही' में कमाल आर. खान के अलावा ग्रेसी सिंह, ऋषिता भट्ट, किम शर्मा, अमन वर्मा और मनोज तिवारी जैसे एक्टर्स ने अहम् भूमिका निभाई थी।
'देशद्रोही' के बाद इस फिल्म में काम करेने वाली ग्रेसी सिंह, किम शर्मा और ऋषिता भट्ट का करियर ही ख़त्म हो गया। अब तीनों हीरोइनों को बमुश्किल ही किसी फिल्म में देखा जाता है।
'देशद्रोही' भले ही बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई, लेकिन इस फिल्म ने KRK को लाइमलाइट में ला दिया।हालांकि, वे लंबे समय तक फिल्मों में चल नहीं सके।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'देशद्रोही' का निर्माण लगभग 3 करोड़ रुपए के बजट में हुआ था। जबकि इस फिल्म ने भारत में 58 लाख और दुनियाभर में 89 लाख रुपए का कलेक्शन किया था।
रिपोर्ट्स की मानें तो KRK स्टारर 'देशद्रोही' को लोगों ने इतना नापसंद किया कि यह फिल्म महाराष्ट्र में लगभग दो महीने तक के लिए बैन कर दी गई थी। IMDB पर फिल्म को 1.2 रेटिंग मिली।
'देशद्रोही' के राइटर, लिरिसिस्ट और प्रोड्यूसर भी KRK ही थे। बतौर एक्टर फ्लॉप होने के बाद KRK फिल्म क्रिटिक बन गए और फिल्मों की कमियां निकालने लगे।