Hindi

बॉलीवुड की 10 सबसे महंगी शादियां, 4 का खर्च स्त्री 2 के बजट से ज्यादा!

जब किसी बॉलीवुड स्टार की शादी होती है तो वह खूब सुर्खियां बटोरती है। खासकर ऐसी शादियों में होने वाला खर्च ज्यादा ही चर्चा में रहता है। ये हैं बॉलीवुड की सबसे महंगी 10 शादियां…

Hindi

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल (शादी की तारीख : 9 दिसंबर 2021)

बारबरा के सिक्स सेन्स फोर्ट में हुई इस शादी में 120 मेहमानों को मोस्ट एक्सक्लूसिव सुइट में ठहराया गया था, जिसका एक रात का किराया ₹5 लाख है। शादी का खर्च ₹4.7 करोड़ बताया जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा (शादी की तारीख - 22 नवम्बर 2009)

यह शादी मुंबई के पास खंडाला के एक फ़ार्महाउस से हुई थी। बताया जाता है कि इस शादी पर लगभग 5 करोड़ रुपए का खर्च आया था।

Image credits: Social Media
Hindi

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (शादी की तारीख- 7 फ़रवरी 2023)

कियारा-सिद्धार्थ की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी पर लगभग 6 करोड़ रुपए का खर्च आया था ।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन (शादी की तारीख- 20 अप्रैल 2007)

यह शादी अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले प्रतीक्षा से हुई थी। ख़बरों की मानें तो इस शादी पर 6 करोड़ रुपए का खर्च आया था।

Image credits: Social Media
Hindi

करीना कपूर- सैफ अली खान (शादी की तारीख : 16 अक्टूबर 2012)

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कपल की निकाह सेरेमनी-रिसेप्शन पर 10 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। करीना ने निकाह में 4 करोड़ की ज्वैलरी पहनी थी। हालांकि, निकाह से पहले उनकी रजिस्टर्ड मैरिज हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

हंसिका मोटवानी-सोहेल कथूरिया (शादी की तारीख- 4 दिसंबर 2022)

कपल ने इसके लिए जयपुर का मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस 3 दिन के लिए बुक किया था। इसके एक सुइट का किराया 60000 रुपए/रात है। शादी का खर्च 20 करोड़ रुपए के करीब पहुंचा था।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस (शादी की तारीख 1 दिसंबर 2018)

जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में हुई इस शादी और फिर दो रिसेप्शन पर 75.5 करोड़ खर्च हुए थे। अकेले वैन्यू का खर्च 3.2 करोड़ रुपए था। 1.3 CR की प्रियंका की शादी की अंगूठी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह (शादी की तारीख- 14 नवम्बर 2018)

इटली के लेक कोमो में हुई इस शादी और दो रिसेप्शन पर 77 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। अकेले शादी के वैन्यू का खर्च 1.73 करोड़ रुपए था।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली (शादी की तारीख-11 दिसंबर 2017)

इटली के टस्कनी में शादी और फिर भारत में अलग-अलग रिसेप्शंस को मिलाकर कुल खर्च ₹100 करोड़ था। अनुष्का की शादी की अंगूठी  1 करोड़ रुपए की थी। वैन्यू का किराया 1 करोड़/गेस्ट/हफ्ता था।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन (शादी की तारीख 14 दिसंबर 2021)

मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में हुई इस शादी और रिसेप्शन पर लगभग 100 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। इसमें कपल की डिजाइनर पोशाक, शानदार ज्वैलरी और बेहतरीन डेकोरेशन भी शामिल है।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिरी 4 शादियों खर्च स्त्री 2 के बजट से भी ज्यादा

अगर प्रियंक चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा और अंकिता लोखंडे की शादी का खर्च देखें तो यह श्रद्धा कपूर स्टारर ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री 2’ के बजट (लगभग 60 करोड़ रुपए) से भी ज्यादा है।

Image credits: Social Media
Hindi

डिस्क्लेमर :-

वेब स्टोरी का उद्देश्य मनोरंजन मात्र है। शादियों में खर्च का आंकड़ा इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर लिया गया है। एशियानेट न्यूज़ हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Image Credits: Social Media