देश में बनने वाली कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिनके आलीशान और शानदार सेट्स को तैयार करने के लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया। इनमें से फिल्म बाहुबली के सेट पर 35 करोड़ खर्च किए थे।
संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास के सेट को डिजाइन करने में करीब 20 करोड़ से ज्यादा खर्च आया था। वहीं, फिल्म में दिखाया गया चंद्रमुखी का कोठा 12 करोड़ में तैयार हुआ था।
करन जौहर की फिल्म कलंक में काफी शानदार सेट्स देखने को मिले थे। खबरों की मानें तो फिल्म के सेट को बनाने में तकरीबन 15 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।
राजामौली की फिल्म बाहुबली में कई बड़े और आलीशान सेट्स दिखाए गए। फिल्म में दिखाए गए माहिष्मती साम्राज्य के सेट के साथ अन्य सेट्स को तैयार करने में 35 करोड़ खर्च हुए थे
सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में कई महल दिखाए गए। इस फिल्म के सेट्स को तैयार करने में करीब 13 से 15 करोड़ लागत आई थी।
आशुतोष गोवारिकर की फिल्म जोधा अकबर के सेट को कर्जत में भी बनाया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के सेट्स को तैयार करने 12 करोड़ रुपए खर्च किए थे।
डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म बॉम्बे वेलवेट भले की डिजास्टर रही हो, लेकिन मेकर्स ने इसके सेट तैयार करने में करोड़ों रुपए खर्च किए। इसके सेट्स बनाने में 26 करोड़ की लागत आई थी।
अली अब्बास जफर की फिल्म भारत में भी काफी ग्रैंड सेट्स देखने को मिले थे। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के सेट बनाने में करीब 15 करोड़ खर्च किए थे।
राहुल ढोलकिया की फिल्म रईस में भी शानदार सेट्स दिखाए गए थे। इन सेट्स को तैयार करने में मेकर्स ने अच्छी खासी रकम खर्च की थी। बता दें कि रईस के सेट्स पर 12 करोड़ खर्च हुए थे।