Hindi

जिसने कई सितारों को बनाया STAR, उसी का बेटा निकला सबसे फीसड्डी

Hindi

52 साल के हुए यश चोपड़ा के बेटे

बॉलीवुड में रोमांस किंग के नाम से फेमस डायरेक्टर यश चोपड़ा के बेटे उदय चोपड़ा 52 साल के हो गए हैं। जानते हैं उदय के करियर के बारे में..

Image credits: instagram
Hindi

ब्लॉकबस्टर से किया उदय चोपड़ा ने डेब्यू

उदय चोपड़ा ने 2000 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बतें से डेब्यू किया था। इसके बाद कोई हिट फिल्म नहीं दे पाए। हालांकि, कुछ हिट फिल्मों का हिस्सा जरूर रहे।

Image credits: instagram
Hindi

उदय चोपड़ा का फ्लॉप करियर

मोहब्बतें के बाद उदय चोपड़ा धूम सीरीज की फिल्मों में नजर आए, जो हिट रही, लेकिन इसका श्रेय उदय को नहीं मिला। वे अपने दम पर कोई हिट मूवी नहीं दे पाए।

Image credits: instagram
Hindi

12 साल से फिल्मों से गायब उदय चोपड़ा

उदय चोपड़ा 12 सालों से फिल्मों से गायब हैं। वे आखिरी बार 2013 में आई फिल्म धूम 3 में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया।

Image credits: instagram
Hindi

बेटे का करियर नहीं बचा पाए यश चोपड़ा

बॉलीवुड के रोमांस किंग यश चोपड़ा कई सितारों को स्टार बनाया, लेकिन अपने ही बेटे उदय चोपड़ा का करियर नहीं संवार पाए।

Image credits: instagram
Hindi

उदय चोपड़ा की फ्लॉप फिल्में

बात उदय चोपड़ा की फ्लॉप फिल्मों की करें तो उनमें प्यार इम्पॉसिबल, नील एन निक्की, सुपारी, मेरे यार की शादी है, चरस सहित अन्य हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लाइमलाइट से गायब उदय चोपड़ा

उदय चोपड़ा फिल्मों के साथ लाइमलाइट में भी गायब है। सालों से उन्हें किसी ने नहीं देखा। आपको बता दें कि उदय इंडिया में कम और विदेश में ज्यादा रहते हैं।

Image credits: instagram

दीपिका पादुकोण की 6 सबसे महंगी चीजें, एक की कीमत में बन जाए 3 Stree 2

ये हैं दीपिका पादुकोण की 6 बेस्ट मूवी, जिन्हें बार-बार देखने करता मन

लग्जरी लाइफ जीती हैं दीपिका पादुकोण,एक्टिंग के अलावा ऐसे कमाती करोड़ों

39 की उम्र में खुद को कैसे फिट रखती हैं Deepika Padukone, ऐसा है रुटीन