कौन सी है वो फिल्म जिसमें MS धोनी ने किया काम, अब तक नहीं हुई रिलीज
Bollywood Jul 07 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
43 साल के हुए माही
इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे फेमस और कूल कैप्टन एमएस धोनी 43 साल के हो गए हैं। 1981 में रांची में जन्में माही को कई सेलेब्स ने जन्मदिन पर बधाई दी।
Image credits: instagram
Hindi
एमएस धोनी की बॉलीवुड फिल्म
खबरों की मानें तो एमएस धोनी ने बॉलीवुड की एक फिल्म काम किया था। हालांकि, उनकी ये भी अभी तक रिलीज नहीं हो पाई।
Image credits: instagram
Hindi
क्या था धोनी की फिल्म का नाम
आपको बता दें कि धोनी ने बॉलीवुड फिल्म हुक और क्रूक में काम किया था। इस फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन थे। धवन इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित भी थे।
Image credits: instagram
Hindi
कौन-कौन था माही के साथ फिल्म में
आपको बता दें कि एमएस धोनी की फिल्म हुक और क्रूक में उनके साथ जॉन अब्राहिम, जेनेलिया डीसूजा, श्रेयष तलपड़े और केके मेनन थे।
Image credits: instagram
Hindi
क्या थी माही की फिल्म का कहानी
खबरों की मानें तो माही की फिल्म हुक और क्रूक की कहानी जेल के कैदियों पर बेस्ड थी, जो क्रिकेट के नामी प्लेयर्स के खिलाफ खेलते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
क्यों रिलीज नहीं हुई धोनी की फिल्म
फिल्म हुक और क्रूक को लेकर डायरेक्टर डेविड धवन ने बताया था कि वे इस फिल्म में कुछ दिग्गज प्लेयर्स को लेना चाहते थे, लेकिन किसी कारण बात नहीं बन पाई और फिल्म डिब्बा बंद हो गई।
Image credits: instagram
Hindi
90 फीसदी हुई थी माही की फिल्म की शूटिंग
बताया जाता है कि धोनी की फिल्म की शूटिंग करीब 90 फीसदी हो गई थी, लेकिन मेकर्स को मनचाहे खिलाड़ी नहीं मिलने के कारण इसे डिब्बा बंद करना पड़ा।
Image credits: instagram
Hindi
इस फिल्म में दिखे माही
आपको बता दें कि एमएस धोनी अपनी ही बायोपिक पर बनी फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में क्लाइमैक्स में नजर आए थे। हालांकि, ये उनकी रिकॉडेड क्लिप थी।