बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल नरगिस फाखरी 20 अक्टूबर को 44 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं।
नरगिस फाखरी के पिता पाकिस्तानी है, वहीं उनकी मां चेक रिपब्लिक से आती हैं। एक्ट्रेस का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था ।
नरगिस फाखरी के पास अमेरिकी नागरिकता है। नरगिस ने साल 2011 में रणबीर कपूर स्टारर रॉक स्टार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था ।
नरगिस फाखरी ने किक, स्पाई, अज़हर, हाउसफुल 3 जैसी कुछ फिल्मों में काम किया है।
नरगिस फाखरी ने अज़हर मूवी में इमरान हाशमी के साथ लंबा लिपलॉक सीन दिया था ।
नरगिस और इमरान इस सीन में इतने इनवॉल्व हो गए थे कि डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी दोनों किस करते रहे थे।
नगरिस इससे पहले रॉक स्टार में रणबीर कपूर के साथ भी लिपलॉक कर चुकी थी । एक्ट्रेस ने इस मूवी में जकर बोल्ड सीन दिए थे।
'गणपत' में टाइगर श्रॉफ को मिली इतनी FEES, जानें बाकी सेलेब्स की रकम
9 साल के करियर में टाइगर श्रॉफ ने कमाई इतनी दौलत, 54 Cr का तो सिर्फ घर
इन 3 ने साथ रखा बॉलीवुड में कदम, 2 बने सुपरस्टार पर 1 का फीका रहा जलवा
LEO विलेन बॉलीवुड में हो रहा था लगातार FLOP, साउथ आते ही बजा डंका