Hindi

2024 में आ रहीं एकदम फ्रेश जोड़ियां, Tripti Dimri ने चुना नया हीरो

Hindi

साल 2024 में भी अप्रत्याशित जोड़ियां दिखाई देंगी पर्दे पर

साल 2023 में शाहरुख खान-नयनतारा, रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना- तृप्ति डिमरी, तापसी पन्नू-शाहरुख खान, प्रभास-कृति सेनन, रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर जैसी नई जोड़िया दी हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

Janhvi Kapoor – Jr. NTR

Devara जान्हवी कपूर की पहली तेलुगु मूवी है, इसमें एक्ट्रेस RRR एक्टर Jr NTR के साथ जोड़ी बनाएंगी। जानह्वी कपूर ने 3.5 करोड़ की भारी भरकम फीस ले रही है।

Image credits: social media
Hindi

Khushi Kapoor – Ibrahim Ali Khan

जान्हवी की बहन ख़ुशी कपूर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर द आर्चीज़ में बेट्टी से अपनी शुरुआत कर चुकी हैं। वे धर्मा प्रोडक्शंस की अनाम फिल्म में इब्राहिम अली खान के साथ नज़र आएंगी ।

Image credits: social media
Hindi

Aditya Roy Kapur – Sara Ali Khan

एआरके फिलहाल अनन्या पांडे को डेट कर रहे हैं, वह अनुराग बसु की मेट्रो...इन डिनो में सारा अली खान के साथ रोमांस करते दिखेंगे।

Image credits: social media
Hindi

Pankaj Tripathi – Konkona Sen Sharma

मेट्रो...इन डिनो में कोंकणा सेन शर्मा और पंकज त्रिपाठी साथ आएंगे। अनुराग बसु इमसें सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर के अलावा सीनियर कपल को पहली बार इंट्रोड्यूस कराएगा।

Image credits: social media
Hindi

Vicky Kaushal – Tripti Dimri

विक्की कौशल - तृप्ति डिमरी धर्मा प्रोडक्शंस की अगली फिल्म में एक साथ दिखाई देंगे। विक्की ने 2023 में डंकी तो तृप्ति ने एनिमल में अपने किरदार से सुर्खियां बटोरी हैं।

Image credits: social media
Hindi

Hrithik Roshan – Deepika Padukone

साल 2024 की सबसे जोड़ी कपल दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन है। दोनों सिद्धार्थ आनंद की फाइटर में पैडी और मिन्नी का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

Katrina Kaif – Vijay Sethupathi

कैटरीना कैफ - विजय सेतुपति की जोड़ी भी किसी सरप्राइज से कम नहीं होगी । श्रीराम राघवन की मेरी क्रिसमस में दोनों को देखने के लिए हिंदी बेल्ट और साउथ के दर्शक बेताब हैं।

Image credits: social media
Hindi

Shahid Kapoor – Kriti Sanon

कृति सेनन और शाहिद कपूर के साथ अनटाइटल्ड लव स्टोरी में नज़र आएंगी । दोनों की हाइट पर्दे पर कैसी दिखेगी ये देखना दिलचस्प होगा ।

Image credits: social media
Hindi

Ranveer Singh – Deepika Padukone

रणवीर, दीपिका भले ही नई जोड़ी नहीं है, लेकिन रोहित शेट्टी की मूवी में दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे। इसमें दीपिका  शक्ति शेट्टी तो रणवीर सिम्बा की भूमिका निभा रहे हैं।

Image credits: social media

भारत की सबसे बड़ी फ्लॉप एक्ट्रेस, हर मिनट का वसूलती करोड़ों रुपए

मलाइका अरोड़ा ने बना दिया सबका दिन, इस अंदाज में निकली कि थम गए दिल

पापा बनने वाला है श्रद्धा कपूर का भाई, देखें भाभी की गोदभराई की PHOTOS

2024 में खूंखार विलेन बनेंगे ये हीरो, लिस्ट में करीना के पति भी शामिल