835 करोड़ की 'रामायण' की शूटिंग पूरी! रिलीज को लेकर भी आई बड़ी अपडेट
Hindi

835 करोड़ की 'रामायण' की शूटिंग पूरी! रिलीज को लेकर भी आई बड़ी अपडेट

पूरी हुई 'रामायण' के पहले पार्ट की शूटिंग?
Hindi

पूरी हुई 'रामायण' के पहले पार्ट की शूटिंग?

रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर अपकमिंग फिल्म 'रामायण' की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म का बजट 835 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।

Image credits: Social Media
'रामायण' के VFX पर काम शुरू हुआ?
Hindi

'रामायण' के VFX पर काम शुरू हुआ?

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, रामायण पार्ट 1 की शूटिंग पूरी हो गई है। संभवतः कुछ पैच वर्क बाकी रहा है। वहीं इस फिल्म के VFX पर भी काम शुरू कर दिया गया है।

Image credits: Instagram
तोड़े जा रहे 'रामायण' के लिए बनाए गए सेट्स
Hindi

तोड़े जा रहे 'रामायण' के लिए बनाए गए सेट्स

रिपोर्ट के मुताबिक़, 'रामायण पार्ट 1' की शूटिंग के लिए 12 सेट्स बनाए गए थे और क्रू ने शूटिंग पूरी के बाद इन सेट्स को तोड़ना भी शुरू कर दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

तीन पार्ट में रिलीज नहीं होगी नितेश तिवारी की 'रामायण'

इसी रिपोर्ट में लिखा है कि डायरेक्टर नितेश तिवारी ने तय किया है कि वे अब 'रामायण' को ट्रायोलॉजी के तौर पर नहीं लाएंगे, बल्कि इसे दो पार्ट्स में कंप्लीट किया जाएगा।

Image credits: Twitter
Hindi

600 दिन चलेगा 'रामायण' का पोस्ट प्रोडक्शन का काम?

इससे पहले ऐसी ख़बरें आई थीं कि 'रामायण' के पोस्ट प्रोडक्शन पर 600 दिन काम करने की जरूरत पड़ेगी। इसलिए मेकर्स इसे 2027 में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

शूटिंग कंप्लीट होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स में भले ही कहा जा रहा है कि 'रामायण' की शूटिंग पूरी हो गई है।लेकिन डायरेक्टर नितेश तिवारी या फिल्म की टीम की ओर से इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।

Image credits: instagram

BO पर फिर ग़दर मचाएंगे सनी देओल! इस दिन दोबारा रिलीज हो रही 'Gadar 2'

आ रहीं अजय देवगन की ये 5 सीक्वल्स, 2 की रिलीज में बस 15 दिन का अंतर

वो लड़की जो मरी मां के पास बैठ रो रही थी, कैसे बनीं सलमान खान की बहन

835 करोड़ की 'रामायण' में कौन क्या बना? यह रही पूरी स्टार कास्ट!