Hindi

Nitin Desai Suicide: स्टाफ ने बताई मौत की असल वजह,एक रात पहले क्या हुआ

Hindi

पंखे से लटकते मिले नितिन देसाई

फेमस आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के सुसाइड कर लिया है । ND स्टूडियो में उनके रूम में वे पंखे से लटकते मिले है। प्रथम दृष्टया उनकी मौत को खुदकुशी बताया गया है।

Image credits: Nitin Desai instagram
Hindi

नितिन देसाई को मिला चार बार नेशनल अवार्ड

चार बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता, भव्य और विशाल स्टूडियो के मालिक नितिन देसाई ने आखिर किस वजह से खुदकुशी ये सवाल लोगों के मन में कौंध रहा है।

Image credits: Nitin Desai instagram
Hindi

लाल बाग के राजा का पंडाल बनाने में जुटे थे नितिन देसाई

नितिन देसाई एक मंझे हुए आर्ट डायरेक्टर थे, वे इस समय मुंबई के सबसे प्रसिद्ध लाल बाग के राजा का पंडाल बनाने में जुटे हुए थे।

Image credits: Nitin Desai instagram
Hindi

नितिन देसाई के सुसाइड पर अपडेट

नितिन देसाई की मौत के ठीक एक रात पहले क्या है, इस बारे में अब इंफर्मेशन सामने आई है।

Image credits: Nitin Desai instagram
Hindi

नितिन देसाई की मौत की एक रात पहले क्या हुआ

एनडी स्टूडियो के स्टाफ के मुताबिक वे रात करीब 10 बजे अपने रूम में चले गए थे। इसके बाद जब सुबह उन्होंने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो खिड़की खोलकर अंदर झांककर देखा था। 

Image credits: Nitin Desai instagram
Hindi

नितिन देसाई का कमरा अंदर से था बंद

कमरा अंदर से बंद था, नितिन देसाई पंखे से लटके हुए थे। इसके बाद उनके बॉडीगार्ड और स्टाफ ने पुलिस को बुलाया था ।

Image credits: Nitin Desai instagram
Hindi

एनडी स्टूडियो स्टाफ का खुलासा

एनडी स्टूडियो के स्टाफ ने नितिन देसाई की मौत की वजह पैसों की तंगी होना बताया है।

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

इस वजह से टेंशन में थे नितिन देसाई

नितिन देसाई के और दूसरे स्टाफ के बताए मुताबिक वे अपने कर्मचारियों को पेमेंट नहीं कर पा रहे थे। इस वजह से टेंशन में भी रहते थे।

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

स्थानीय विधायक ने बताई वजह

नितिन देसाई की मौत की वजह के बारे में स्थानीय विधायक महेश बाल्दी ने भी पैसों की तंगी के बारे में ही इशारा किया है।

Image credits: @SocialMediaViral

नितिन देसाई का ND स्टूडियो, जहां बने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सेट, PIX

नितिन देसाई के अलावा इन 8 सेलेब ने की खुदकुशी, चौंका देगा तीसरा नाम

क्यों की आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने सुसाइड,1994 में क्या हुआ था?

कौन है नितिन देसाई, जिन्होंने अपने ही स्टूडियो में की आत्महत्या