फेमस आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के सुसाइड कर लिया है । ND स्टूडियो में उनके रूम में वे पंखे से लटकते मिले है। प्रथम दृष्टया उनकी मौत को खुदकुशी बताया गया है।
चार बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता, भव्य और विशाल स्टूडियो के मालिक नितिन देसाई ने आखिर किस वजह से खुदकुशी ये सवाल लोगों के मन में कौंध रहा है।
नितिन देसाई एक मंझे हुए आर्ट डायरेक्टर थे, वे इस समय मुंबई के सबसे प्रसिद्ध लाल बाग के राजा का पंडाल बनाने में जुटे हुए थे।
नितिन देसाई की मौत के ठीक एक रात पहले क्या है, इस बारे में अब इंफर्मेशन सामने आई है।
एनडी स्टूडियो के स्टाफ के मुताबिक वे रात करीब 10 बजे अपने रूम में चले गए थे। इसके बाद जब सुबह उन्होंने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो खिड़की खोलकर अंदर झांककर देखा था।
कमरा अंदर से बंद था, नितिन देसाई पंखे से लटके हुए थे। इसके बाद उनके बॉडीगार्ड और स्टाफ ने पुलिस को बुलाया था ।
एनडी स्टूडियो के स्टाफ ने नितिन देसाई की मौत की वजह पैसों की तंगी होना बताया है।
नितिन देसाई के और दूसरे स्टाफ के बताए मुताबिक वे अपने कर्मचारियों को पेमेंट नहीं कर पा रहे थे। इस वजह से टेंशन में भी रहते थे।
नितिन देसाई की मौत की वजह के बारे में स्थानीय विधायक महेश बाल्दी ने भी पैसों की तंगी के बारे में ही इशारा किया है।