Hindi

दनादन Flop, Hit Sequel में नहीं मिला मौका, जूनियर एक्ट्रेस को मिला रोल

Hindi

नुसरत भरुचा 17 मई को अपना 39 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं ।

Image credits: Instagram
Hindi

नुसरत का जन्म 1985 में मुंबई में तनवीर और तसनीम भरूचा के घर हुआ था।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लॉप मूवी ने करियर को दिया बड़ा झटका

नुसरत ने जय संतोषी मां मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद कल किसने देखा, ताजमहल जैसी फ्लॉप मूवी में काम किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

लव सेक्स और धोखा के बाद प्यार का पंचनामा उनकी पहली हिट मूवी थी।

Image credits: Instagram
Hindi

नुसरत भरुचा ने लगाई फ्लॉप की लाइन

नुसरत ने इसके बाद आकाश वाणी, डर @ द मॉल, मेरुठिया गैंग्सट जैसी फिल्मों में काम किया था, ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गईं थीं। 

Image credits: Instagram
Hindi

नुसरत को बड़ी हिट की तलाश

प्यार का पंचनामा 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी में भी वे नज़र आईं थीं, लेकिन इन फिल्मों से उनका करियर आगे नहीं बढ़ा।

Image credits: INSTA
Hindi

ड्रीम गर्ल के सीक्वल में नुसरत आउट अनन्या पांडे इन

ड्रीम गर्ल 2 में नुसरत भरुचा की जगह अनन्या पांडे को कास्ट किया गया था । इसको लेकर उनका दर्द भी झलका था।

Image credits: INSTA
Hindi

कम हाइट की वजह से झेला रिजेक्शन

नुसरत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें कम हाइट की वजह से उन्हें एक्ट्रेस मटेरियल नहीं माना जाता था।  इस वजह से कई फिल्मों में शॉर्ट लिस्ट होने के बाद उन्हें नहीं लिया गया। 

Image credits: instagram

फूले गाल-पुराना ढर्रा, ऐश्वर्या राय के कान्स लुक्स की उड़ रही धज्जियां

आंख मार ऐश्वर्या राय ने कान्स में मारी एंट्री, हर कैमरा बच्चन बहू पर

IPL के बाद होगा महादंगल, 8 फिल्मों के चक्रव्यूह में फंसेगा BOX OFFICE

Cannes 2024: टूटा हाथ लेकर फ्रेंच रिवेरा पहुंची Aishwarya Rai Bachchan