OMG 2: वो 7 वजह, जिनके चलते जरूर देखनी चाहिए अक्षय कुमार की फिल्म
Hindi

OMG 2: वो 7 वजह, जिनके चलते जरूर देखनी चाहिए अक्षय कुमार की फिल्म

1. अक्षय कुमार की जबर्दस्त एंट्री
Hindi

1. अक्षय कुमार की जबर्दस्त एंट्री

'OMG 2' में अक्षय कुमार ने शानदार एंट्री की है। यकीन मानिए दर्शक उनकी एंट्री को लंबे समय तक याद रखेंगे।

Image credits: Twitter
2. अक्षय कुमार की शानदार एक्टिंग
Hindi

2. अक्षय कुमार की शानदार एक्टिंग

बीते 2 साल से लोग अक्षय कुमार की एक्टिंग से निराश हो रहे हैं। लेकिन 'OMG 2' में उनकी शानदार एक्टिंग आपका दिल खुश कर देगी।

Image credits: Twitter
3. पंकज त्रिपाठी की बेहतरीन परफॉर्मेंस
Hindi

3. पंकज त्रिपाठी की बेहतरीन परफॉर्मेंस

फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। उनका कॉमिक अंदाज ऑडियंस को जरूर पसंद आएगा।

Image credits: Twitter
Hindi

4. मजेदार कोर्ट रूम ड्रामा

'OMG 2' मजेदार कोर्ट रूम ड्रामा है। पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम के बीच अदालत में होने वाली बहस हंसने को मजबूर कर देती है।

Image credits: Twitter
Hindi

5. जरूरी मुद्दे को उठाती है 'OMG 2'

'OMG 2' स्कूलों में सेक्स एजुकेशन अनिवार्य करने के जरूरी मुद्दे को बेहद ही सहजता और हल्के-फुल्के अंदाज़ में उठाती है, जो आसानी से समझ आता है।

Image credits: Twitter
Hindi

6. समाज के लिए 'OMG 2' का मैसेज

'OMG 2' समाज के लिए जरूरी मैसेज भी देती है और वह यह है कि पैरेंट्स को अपने बच्चों का दोस्त बनकर उनकी प्रॉब्लम्स को समझना चाहिए।

Image credits: Twitter
Hindi

7. अमित राय का सधा हुआ निर्देशन

अमित राय ने 'OMG 2' में सधा हुआ निर्देशन किया है। जहां आमतौर पर डायरेक्टर्स कहानी से भटककर कई प्लॉट फिल्म में शामिल करते हैं तो वहीं अमित ने पूरा फोकस सेक्स एजुकेशन पर ही रखा है।

Image credits: Twitter

ओपनिंग डे पर अबतक सबसे ज्यादा कमाई वाली 10 मूवीज में 3 Flop स्टार्स की

कोख में ही मर गया था Rani Mukerji का बच्चा, 3 साल बाद किया खुलासा

62 के सुनील शेट्टी क्या खाकर दिखते हैं 30 के,जानें Top Fitness सीक्रेट

इन 4 हीरोइनों ने रिजेक्ट की Gadar, फिर अमीषा पटेल हुई थी फिल्म में IN