'OMG 2' में अक्षय कुमार ने शानदार एंट्री की है। यकीन मानिए दर्शक उनकी एंट्री को लंबे समय तक याद रखेंगे।
बीते 2 साल से लोग अक्षय कुमार की एक्टिंग से निराश हो रहे हैं। लेकिन 'OMG 2' में उनकी शानदार एक्टिंग आपका दिल खुश कर देगी।
फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। उनका कॉमिक अंदाज ऑडियंस को जरूर पसंद आएगा।
'OMG 2' मजेदार कोर्ट रूम ड्रामा है। पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम के बीच अदालत में होने वाली बहस हंसने को मजबूर कर देती है।
'OMG 2' स्कूलों में सेक्स एजुकेशन अनिवार्य करने के जरूरी मुद्दे को बेहद ही सहजता और हल्के-फुल्के अंदाज़ में उठाती है, जो आसानी से समझ आता है।
'OMG 2' समाज के लिए जरूरी मैसेज भी देती है और वह यह है कि पैरेंट्स को अपने बच्चों का दोस्त बनकर उनकी प्रॉब्लम्स को समझना चाहिए।
अमित राय ने 'OMG 2' में सधा हुआ निर्देशन किया है। जहां आमतौर पर डायरेक्टर्स कहानी से भटककर कई प्लॉट फिल्म में शामिल करते हैं तो वहीं अमित ने पूरा फोकस सेक्स एजुकेशन पर ही रखा है।