)
Hindi
परिणीति चोपड़ा ने 24 सितम्बर को उदयपुर, राजस्थान में शादी की।
Image credits: Facebook)
Hindi
राघव चड्ढा संग परिणीति चोपड़ा शादी के लिए उदयपुर पहुंची थीं।
Image credits: Facebook)
Hindi
परिणीति-राघव की जोड़ी सबसे पढ़ी-लिखी जोड़ियों में से एक है।
Image credits: FacebookHindi
परिणीति ने अपनी स्कूलिंग अंबाला के कॉन्वेंट ऑफ़ जीसस एंड मैरी से की है।
Image credits: FacebookHindi
राघव की स्कूलिंग बाराखंबा रोड, नई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से पूरी हुई।
Image credits: FacebookHindi
परिणीति ने लंदन के मेनचेस्टर बिजनेस स्कूल से ट्रिपल ऑनर डिग्री ली है।
Image credits: FacebookHindi
परिणीति के पास बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ऑनर डिग्री है।
Image credits: FacebookHindi
राघव चड्ढा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन कंप्लीट किया है।
Image credits: FacebookHindi
राघव ने इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया से CA किया है।
Image credits: FacebookHindi
परिणीति संगीत में BA और ट्रेंड हिंदुस्तानी क्लासिकल सिंगर भी हैं।
Image credits: FacebookHindi
परिणीति-राघव ने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से साथ पढ़ाई की है।
Image credits: FacebookHindi
पहले परिणीति चोपड़ा YRF के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में काम करती थीं।
Image credits: FacebookHindi
राघव चड्ढा पहले डेलोइट जैसी अकाउंटेंसी फर्म्स में काम कर चुके हैं।
Image credits: FacebookHindi
परिणीति चोपड़ा अब हिंदी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं।
Image credits: FacebookHindi
राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा के सबसे युवा सांसद हैं।
Image credits: Facebook