Hindi

18 साल से परवीन बाबी के फ़्लैट को नहीं मिल रहा खरीददार! जानिए वजह

Hindi

परवीन का फ़्लैट

निधन के वक्त परवीन बाबी मुंबई के जुहू इलाके की रिवेरा नाम की बिल्डिंग के एक फ़्लैट में रहती थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

अकेलापन

बताया जाता है कि परवीन फ़्लैट में अकेली ही रहती थीं और अकेलेपैन में ही उनका निधन हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

...वो तीन दिन

आलम यह था कि तीन दिन तक लोगों को यह पता भी नहीं चला था कि परवीन बाबी अब नहीं रहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

आशंका

एक्ट्रेस के घर के बाहर 3 दिन पुराने दूध के पैकेट, अखबार देख लोगों को हुई थी गड़बड़ी की आशंका।

Image credits: Social Media
Hindi

आधी सड़ी लाश!

सूचना मिलने पर पुलिस ने परवीन का दरवाजा तोड़ा तो बेड पर पड़ी दिखी थी एक्ट्रेस की आधी सड़ी लाश!

Image credits: Social Media
Hindi

पुलिस की जांच

पुलिस जांच में सामने आया  थाकि परवीन की मौत तो दो से तीन दिन पहले ही हो चुकी थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

परवीन की बीमारी

ख़बरों के मुताबिक़ परवीन बाबी डायबिटिक थीं और एक पैर में गैंग्रीन की समस्या से भी जूझ रही थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

18 साल बाद

परवीन के निधन के 18 साल बाद भी उनके फ़्लैट को कोई खरीददार नहीं मिल पा रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

खूबसूरत नजारा

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 7वें माले पर मौजूद इस फ़्लैट से समुद्र का खूबसूरत नजारा दिखता है।

Image credits: Social Media
Hindi

निगेटिव विचार

कथिततौर पर इस फ़्लैट में जो भी जाता है, उसके मन में निगेटिव विचार आने लगते हैं।

Image Credits: Social Media