निधन के वक्त परवीन बाबी मुंबई के जुहू इलाके की रिवेरा नाम की बिल्डिंग के एक फ़्लैट में रहती थीं।
बताया जाता है कि परवीन फ़्लैट में अकेली ही रहती थीं और अकेलेपैन में ही उनका निधन हुआ था।
आलम यह था कि तीन दिन तक लोगों को यह पता भी नहीं चला था कि परवीन बाबी अब नहीं रहीं।
एक्ट्रेस के घर के बाहर 3 दिन पुराने दूध के पैकेट, अखबार देख लोगों को हुई थी गड़बड़ी की आशंका।
सूचना मिलने पर पुलिस ने परवीन का दरवाजा तोड़ा तो बेड पर पड़ी दिखी थी एक्ट्रेस की आधी सड़ी लाश!
पुलिस जांच में सामने आया थाकि परवीन की मौत तो दो से तीन दिन पहले ही हो चुकी थीं।
ख़बरों के मुताबिक़ परवीन बाबी डायबिटिक थीं और एक पैर में गैंग्रीन की समस्या से भी जूझ रही थीं।
परवीन के निधन के 18 साल बाद भी उनके फ़्लैट को कोई खरीददार नहीं मिल पा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 7वें माले पर मौजूद इस फ़्लैट से समुद्र का खूबसूरत नजारा दिखता है।
कथिततौर पर इस फ़्लैट में जो भी जाता है, उसके मन में निगेटिव विचार आने लगते हैं।