क्या महेश भट्ट ने यूज किया बेटी का शरीर? पूजा भट्ट ने दिया करारा जवाब
Bollywood Sep 03 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
इंटरनेट यूजर ने किया पूजा भट्ट को ट्रोल
एक इंटरनेट यूजर ने पूजा भट्ट की पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। हालांकि, पूजा ने इस यूजर को करारा जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी है । उनका जवाब वायरल हो रहा है।
Image credits: Facebook
Hindi
यूजर ने छेड़ा परवीन बाबी-महेश भट्ट का किस्सा
इंटरनेट यूजर ने पूजा को छेड़ते हुए लिखा, “तुम्हारे पिता कहानियां सुनाते हैं कि परवीन बाबी उनके घमंड को संतुष्ट करने के लिए पूरी तरह नग्न होकर अंधेरी रात में उनके पीछे दौड़ी थीं।”
Image credits: Facebook
Hindi
पूजा भट्ट से यूजर ने किया आपत्तिजनक सवाल
इंटरनेट यूजर ने आगे लिखा है, "आप श्योर हैं कि महेश भट्ट ने अपने ईगो को सेटिस्फाई करने के लिए आपके शरीर का इस्तेमाल नहीं किया? हे भगवान क्या विडंबना है?"
Image credits: Facebook
Hindi
इंटरनेट यूजर ने पूजा की पोस्ट पर यह भी लिखा
यूजर ने अपने कमेंट में आगे लिखा, "लोग अपने ईगो और ताकत को संतुष्ट करने के लिए किसी की भी मासूम भावनाओं का इस्तेमाल करते हैं और फिर खुद को भगवान का बेटा बताकर स्वतंत्र घूमते हैं।"
Image credits: Facebook
Hindi
पूजा भट्ट ने दिया करारा जवाब
पूजा ने इंटरनेट यूजर को करारा जवाब देते हुए लिखा है, "भगवान आप पर कृपा करे और उस अंधी नफरत से बचाए, जो आप उगलना चाहते हैं। शुभकामनाएं।"
Image credits: Facebook
Hindi
महेश भट्ट-किरण भट्ट की बड़ी बेटी हैं पूजा
पूजा महेश भट्ट और किरण भट्ट की बेटी हैं। किरण का असली नाम लॉरेंस ब्राइट है। बाद में महेश ने लॉरेंस को तलाक देकर सोनी राजदान से शादी कर ली थी। परवीन बाबी से महेश का अफेयर रहा था।
Image credits: Facebook
Hindi
महेश भट्ट-पूजा भट्ट ने किया था लिपलॉक
90 के दशक में महेश भट्ट-पूजा भट्ट ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया था, जिसमें दोनों लिपलॉक करते नजर आए थे। भट्ट ने यह भी कहा था कि पूजा उनकी बेटी ना होती तो वे उनसे शादी कर लेते।