Hindi

छठी कक्षा से भरी फीस,दसवीं में बनी टीचर,मुश्किल थी पूनम पांडे की लाइफ

Hindi

पूनम पांडे ( poonam pandey ) 32 साल की उम्र में निधन हो गया है।

Image credits: Image: Poonam Pandey / Instagram
Hindi

पूनम पांडे काफी लंबे वक्त से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहीं थी।

Image credits: social media
Hindi

पूनम पांडे की लाइफ बचपन से ही आसान नहीं थी।

Image credits: Image: Poonam Pandey / Instagram
Hindi

पूनम ने एक इंटरव्यू में लाइफ के स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की थी।

Image credits: Our own
Hindi

पूनम के मुताबिक उन्होंने हर मुकाम पर मुश्किल हालातों में काम किया है।

Image credits: poonam pandey
Hindi

पूनम ने इंटरव्यू में बताया

 मैं छटवीं कक्षा से खुद की फीस दी थी, दसवीं में तो ट्यूशन पढाने लगी थी।

Image credits: poonam pandey
Hindi

पूनम पांडे ने मजबूरी में कम उम्र में ही मॉडलिंग शुरु कर दी थी।

एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने  16 साल की उम्र में टूटे हाथ किंगफिशर के कैलेंडर के लिए फोटोशूट कराया था । 

Image credits: Our own
Hindi

पूनम पांडे ने बताई सच्चाई

मेरी लाइफ स्ट्रगल को मेरे सिवा कोई और नहीं जानता, लोग मेरी मुश्किलें सुनकर रो देंगे।

Image credits: poonam pandey
Hindi

पूनम पांडे ने हॉट अंदाज़ पर कहा

पूनम ने कहा था कि उन्होंने अपनी लाइफ में बस बोल्डनेस दिखाई है, किसी का बुरा नहीं किया है।

Image credits: our own

कौन थी 32 साल की पूनम पांडे, जिसकी सर्वाइकल कैंसर से हुई मौत

Poonam Pandey Death: 32 की उम्र में एक्ट्रेस की मौत, जानिए क्या हुआ था

इस दिन यहां होगा रकुल प्रीत-जैकी भगनानी का रिसेप्शन, गेस्ट लिस्ट OUT

बॉक्स ऑफिस पर FIGHTER का कबाड़ा, इन फिल्मों का भी हुआ था बुरा हाल