आदिपुरुष मूवी ने शुक्रवार यानि 23 जून को भारत में 3.25 करोड़ रुपए की कमाई की है ।
आदिपुरुष मूवी ने 16 जून को रिलीज़ होने के बाद देश में 263.15 करोड़ रुपए कमाए हैं ।
आदिपुरुष के हिंदी वर्जन ने अब तक 132.95 करोड़ रुपए की कमाई की है।
आदिपुरुष ने 23 जून तक कुल 8 दिनों में 420 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
आदिपुरुष की मूवी को लेकर किए जा रहे नेगेटिव प्रचार की वजह से कई जगहों पर इसके शोज कैंसिल हो रहे हैं।
मुंबई के Gaiety Galaxy थिएटर में 23 जून को आदिपुरुष मूवी के दो शो दर्शकों की कमी की वजह से कैंसिल करना पड़ा था ।
मनोज देसाई ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते फिल्म मेकर को जेल भेजने की मांग की है।
आदिपुरुष की मूवी को लेकर थिएटर मालिक नाराज़ है। गेयटी गैलेक्सी थिएटर के मालिक मनोज देसाई ने तो गीतकार मनोज मुंतसिर को जेल भेजने की मांग की है।
करण देओल ने द्रिशा पर लुटाया प्यार, शादी के बाद शेयर की अनसीन फोटोज
डेब्यू के लिए तैयार हैं यह 8 स्टार किड्स, जानिए लिस्ट में कौन है शामिल
बड़े बजट की 10 फ़िल्में, जिन्हें दर्शक एक हफ्ता भी मुश्किल से झेल पाए
पहले हफ्ते सबसे ज्यादा कमाने वाली 30 फ़िल्में, 'आदिपुरुष' लिस्ट से बाहर