Hindi

Zero से कैसे Hero बना ये एक्टर, कभी बस में करता था टिकिट काटने का काम

Hindi

74 साल के हुए थलाइवा

थलाइवा यानी रजनीकांत 74 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1950 में बेंगलुरु में हुआ था। रजनीकांत ने अपने करियर में साउथ के साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।

Image credits: instagram
Hindi

रजनीकांत का असली नाम

आपको बता दें कि साउथ सुपरस्टार का असली नाम रजनीकांत नहीं बल्कि शिवाजी राव गायकवाड़ है। जब वे 4 साल के थे तो उनकी मां का निधन हो गया था।

Image credits: instagram
Hindi

बस कंडक्टर बने रजनीकांत

रजनीकांत के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उन्होंने कुली से लेकर बस कंडक्टर तक काकाम किया। बस में उनके टिकिट काटने का अनोखा अंदाज देखते ही देखते पॉपुलर हो गया था।

Image credits: instagram
Hindi

डायरेक्टर की पड़ी रजनीकांत पर नजर

रजनीकांत नौकरी के साथ कभी-कभी प्ले भी किया करते थे। इसी दौरान डायरेक्टर के बालाचंदर की नजर उनपर पड़ी।

Image credits: instagram
Hindi

बहुत छोटा था रजनीकांत का पहला रोल

डायरेक्टर के बालाचंदर ने रजनीकांत को 1975 में आई अपनी फिल्म अपूर्वा रागंगल में काम करने का मौका दिया। हालांकि, फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था।

Image credits: instagram
Hindi

रजनीकांत को मिला पहला लीड रोल

कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करने के बाद रजनीकांत को 1977 में आई फिल्म चिलकम्मा चेप्पिंडी में लीड रोल प्ले किया। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला।

Image credits: instagram
Hindi

रजनीकांत का बॉलीवुड डेब्यू

रजनीकांत ने साउथ में नाम कमाया। फिर 1983 में आई फिल्म अंधा कानून से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म सुपरहिट रही। इसके अलावा उन्होंने और भी कई हिंट हिंदी फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

अभी भी फिल्मों में एक्टिव रजनीकांत

74 साल की उम्र में भी रजनीकांत फिल्मों में एक्टिव हैं। 2024 में वे लाल सलाम और वेट्टैयन जैसी फिल्मों में नजर आए। उनकी आने वाली फिल्म कुली है, जो 2025 में रिलीज होगी।

Image credits: instagram

देश की 10 सबसे कमाऊ फिल्में, TOP 5 में बस 2 बॉलीवुड, पुष्पा2 इस NO. पर

KGF 2 के बजट बराबर था अनुष्का-विराट की शादी का खर्च, Unseen Photos

Photos: बालकनी से रूम तक, अंदर से ऐसा दिखता है मृणाल ठाकुर का घर

कौन है मुश्ताक खान, जिन्हें धोखे से किडनैप कर किया टॉर्चर, ऐसे बची जान