वो डायरेक्टर जिसे Underworld  ने मारी गोली, फिर पुलिस बनी खौफ की वजह
Hindi

वो डायरेक्टर जिसे Underworld ने मारी गोली, फिर पुलिस बनी खौफ की वजह

रोशन फैमिली  ने दिए बड़े स्टार
Hindi

रोशन फैमिली ने दिए बड़े स्टार

दिग्गज फिल्म मेकर राकेश रोशन ने बतौर एक्टर कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अब उनका बेटा ऋतिक रोशन बॉलीवुड का टॉप स्टार है।

Image credits: instagram
ब्लॉक बस्टर हिट साबित हुई थी कहो ना प्यार है
Hindi

ब्लॉक बस्टर हिट साबित हुई थी कहो ना प्यार है

राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक रोशन को कहो हो ना... प्यार है (2000) से लॉन्च किया था। इसका डायरेक्शन भी उन्होंने ही किया था।

Image credits: instagram
गोली लगने के बाद खुद कार ड्राइव करके पहुंचे हॉस्पिटल
Hindi

गोली लगने के बाद खुद कार ड्राइव करके पहुंचे हॉस्पिटल

कहो ना प्यार है फिल्म की रिलीज के कुछ समय बाद अंडरवर्ल्ड के हमलावरों ने राकेश रोशन को गोली मार दी थी, हालांकि वे अपनी कार खुद ड्राइव करके हॉस्पिटल पहुंच गए थे।

Image credits: instagram
Hindi

राकेश रोशन पर हमले की गरमाई सियासत

राकेश रोशन पर इस हमले ने बॉलीवुड को हिला कर रख दिया था। कानून व्यवस्ताथा पर सवाल उठने के बाद एक्टर- डायरेक्टर के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।   

Image credits: instagram
Hindi

राकेश रोशन को दी गई सिक्योरिटी

राकेश रोशन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि हमले के तत्काल बाद उनकी सुरक्षा के लिए हथियारों से लैस सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए थे।

Image credits: instagram
Hindi

सुरक्षा के लिए तैनात गार्डस से लगने लगा खतरा

राकेश रोशन को इन गार्डस से सुरक्षा कम खौफ ज्यादा लगता था। उन्हें ये डर लगा रहता था कि कहीं ये जवान ही उन्हें अपनी गोली का निशाना ना बना लें।

Image credits: instagram
Hindi

राकेश रोशन ने कहा-

 "आपके आस-पास कितने भी गार्ड क्यों न हों, आप हमेशा निशाने पर हैं। अगर कोई आपको नुकसान पहुंचाना चाहता है, तो सिक्योरिटी कुछ नहीं कर पाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

राकेश रोशन बार-बार पलटकर देखते थे पीछे

 मैं कार की अगली सीट पर बैठता था जबकि वे पीछे बैठते थे। इससे मैं और भी ज़्यादा डर गया।" राकेश ने कहा, "वो दो पीछे बैठे हैं बंदूक के साथ। कभी कुछ हो जाए वो पीछे से न मुझे मार दे।"

Image credits: instagram
Hindi

हर वक्त साथ रहती थी सिक्योरिटी

रोशन ने बताया कि चौबीस घंटे आसपास गार्ड रहने की वजह से उन्हें "बहुत घुटन महसूस होने लगी थी।" बीच पर टहलने के दौरान भी, गार्ड उनका पीछा करते थे, जिससे उन्हें फंसा हुआ महसूस होता था।

Image credits: instagram
Hindi

आखिरकार हटा दी सिक्योरिटी

राकेश रोशन जब इन हालातों से परेशान हो गए तो उन्होंने सिक्योरिटी गार्डस को हटाने का फैसला किया था। उन्होंने कहा - मैं जैसा हूं, वैसा ही ठीक हूं। देखते हैं क्या होता है।"

Image credits: Our own

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं Salman Khan की 8 हीरोइन, पहचान नहीं पाएंगे

55+ हैं सलमान खान की 5 हीरोइन, एक का बढ़ गया इतना वजन, पहचानना मुश्किल

वो 13 हीरो, जिन्होंने विलेन बनने के बाद दी करियर की सबसे कमाऊ फिल्म

7 PHOTOS: बालकनी-रूम तक, इतने आलीशान घर में रहती हैं Rani Mukherjee