दिग्गज फिल्म मेकर राकेश रोशन ने बतौर एक्टर कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अब उनका बेटा ऋतिक रोशन बॉलीवुड का टॉप स्टार है।
राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक रोशन को कहो हो ना... प्यार है (2000) से लॉन्च किया था। इसका डायरेक्शन भी उन्होंने ही किया था।
कहो ना प्यार है फिल्म की रिलीज के कुछ समय बाद अंडरवर्ल्ड के हमलावरों ने राकेश रोशन को गोली मार दी थी, हालांकि वे अपनी कार खुद ड्राइव करके हॉस्पिटल पहुंच गए थे।
राकेश रोशन पर इस हमले ने बॉलीवुड को हिला कर रख दिया था। कानून व्यवस्ताथा पर सवाल उठने के बाद एक्टर- डायरेक्टर के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।
राकेश रोशन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि हमले के तत्काल बाद उनकी सुरक्षा के लिए हथियारों से लैस सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए थे।
राकेश रोशन को इन गार्डस से सुरक्षा कम खौफ ज्यादा लगता था। उन्हें ये डर लगा रहता था कि कहीं ये जवान ही उन्हें अपनी गोली का निशाना ना बना लें।
"आपके आस-पास कितने भी गार्ड क्यों न हों, आप हमेशा निशाने पर हैं। अगर कोई आपको नुकसान पहुंचाना चाहता है, तो सिक्योरिटी कुछ नहीं कर पाएंगे।
मैं कार की अगली सीट पर बैठता था जबकि वे पीछे बैठते थे। इससे मैं और भी ज़्यादा डर गया।" राकेश ने कहा, "वो दो पीछे बैठे हैं बंदूक के साथ। कभी कुछ हो जाए वो पीछे से न मुझे मार दे।"
रोशन ने बताया कि चौबीस घंटे आसपास गार्ड रहने की वजह से उन्हें "बहुत घुटन महसूस होने लगी थी।" बीच पर टहलने के दौरान भी, गार्ड उनका पीछा करते थे, जिससे उन्हें फंसा हुआ महसूस होता था।
राकेश रोशन जब इन हालातों से परेशान हो गए तो उन्होंने सिक्योरिटी गार्डस को हटाने का फैसला किया था। उन्होंने कहा - मैं जैसा हूं, वैसा ही ठीक हूं। देखते हैं क्या होता है।"