Bollywood

Raksha Bandhan 2023: ये हैं TOPऑनस्क्रीन बॉलीवुड भाई-बहनों की जोड़ियां

Image credits: social media

रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा

रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा ( Ranveer Singh, Priyanka Chopra ) 'दिल धड़कने दो' में भाई- बहन के किरदार में नज़र आए है। आएशा और कबीर के रूप में इस जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था ।

Image credits: social media

फरहान अख्तर- दिव्या दत्ता

एथलीट मिल्खा सिंह की लाइफ पर बेस्ड 'भाग मिल्खा भाग' में Farhan Akhtar और Divya Dutta की भाई बहन ( मिल्खा और इसरी कौर ) की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था ।   

Image credits: social media

शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन

साल 2000 में रिलीज़ हुई फिल्म जोश में ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान ( Shahrukh Khan, Aishwarya ) ने भाई-बहन का किरदार निभाया था । दोनों इस मूवी में फ्रेंड की तरह नज़र आए थे।

Image credits: social media

काजोल- अरबाज खान

सलमान खान स्टारर 'प्यार किया तो डरना क्या' में अरबाज खान और काजोल ( Arbaaz Khan- Kajol ) भाई-बहन का किरदार निभाया  था । इसमें अरबाज अपनी बहन हर कदम पर प्रोटेक्ट करते दिखते हैं।

Image credits: social media

प्रतीक बब्बर और जेनेलिया डिसूजा

बॉलीवुड मूवी 'जाने तू या जाने ना' में प्रतीक बब्बर और जेनेलिया डिसूजा ( Prateik Babbar, Genelia D'Souza ) के बीच भाई - बहन के रूप में स्ट्रांग बॉन्डिंग दिखाई गई है।

Image credits: social media

सुशांत सिंह राजपूत- अमृता पुरी

फिल्म 'काई पो चे' में सुशांत सिंह राजपूत और अमृता पुरी ने ईशान और विद्या भट्ट किरदार निभाया था । दोनों के बीच इमोशनल बॉन्डिंग दर्शकों को बेहद पसंद आई थी ।

Image credits: social media

श्वेता बसु और श्रेयस तलपड़े

फिल्म इकबाल में श्वेता बसु श्रेयस तलपड़े ( Shweta Basu and Shreyas Talpade ) की छोटी बहन बनी हैं । लेकिन यही सिस्टर उसे आगे बढ़नेे के लिए इंस्पायर करती है।

Image credits: social media