Hindi

मंगेतर से इतनी अमीर हैं Rakul Preet Singh,कंबाइन नेटवर्थ कर देगी हैरान

Hindi

जैकी और रकुल की लव स्टोरी

रकुल और जैकी ने एक्ट्रेस के 31वें जन्मदिन पर  अपने रिश्ते को ऑफीशियल किया था । तब से उन्होंने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए कई नोट पोस्ट किए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रकुल-जैकी की कंबाइन नेटवर्थ

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की कंबाइन नेटवर्थ 84 करोड़ है । दोनों स्टार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कमाई करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

जैकी की फिल्म में रकुल को मिला अहम रोल

जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा फिल्म्स द्वारा निर्मित कटपुतली में रकुल प्रीत सिंह ने अहम किरदार अदा किया था ।

Image credits: Social Media
Hindi

रकुल प्रीत सिंह की कुल संपत्ति

रकुल प्रीत सिंह ने हिमांश कोहली के साथ दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 2009 में कन्नड़ फिल्म गिल्ली से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

जैकी से इतनी अमीर हैं रकुल

रकुल प्रीत सिंह की टोटल नेटवर्थ 49 करोड़ है । इसमें उनका लग्जीरियस घर और दूसरी संपत्तियां शामिल हैं। वहीं जैकी भगनानी की कुल संपत्ति 35 करोड़ है।

Image credits: instagram
Hindi

जैकी भगनानी की कुल संपत्ति

जैकी भगनानी ने 2009 में कल किसने देखा फिल्म से अपनी शुरुआत की, उन्हें F.A.L.T.U मूवी से पहचान मिली थी।

Image credits: Social Media
Hindi

जैकी भगनानी कर रहे बड़ बजट की फिल्में प्रोड्यूस

जैकी भगनानी ने बायोपिक सरबजीत को प्रोड्यूस किया था। उनके बैनर तले बड़े मियां छोटे मियां, गणपथ 2, सूर्यपुर्ता महावीर कर्ण और मिशन लायन  अंडर प्रोडक्शन हैं। 

Image credits: Virender Chawla
Hindi

रकुल की net worth 40% अधिक है

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की कुल संपत्ति लगभग 84 करोड़ रुपये हैं। जिसमें रकुल के पास 49 करोड़ तो जैकी भगनानी के पास 35 करोड़ की संपत्ति शामिल है।

Image credits: Social Media
Hindi

जैकी भगनानी से ज्यादा अमीर हैं रकुल प्रीत सिंह

होने वाले पति जैकी से रकुल की कुल संपत्ति 40% अधिक है । कुल नेटवर्थ में उनकी हिस्सा 58% है।

Image credits: Virender Chawla

2024 का पहला महीना बर्बाद, फरवरी पर टिकी निगाहें, इन 2 मूवी पर भरोसा

गेम ओवर हुआ FIGHTER का, 10 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 300CR भी नहीं कमा पाई

इश्क में मारी गई ये हसीना वरना बॉक्स ऑफिस पर खूब था इनकी अदाओं का जलवा

टॉप एक्ट्रेस से कहा उतारो ब्लाउज, अमिताभ की हीरोइन का ऐसा था रिएक्शन