रकुल प्रीत सिंह ने प्रोड्यूसर जैकी भगनानी से शादी कर ली है। 21 फ़रवरी को गोवा के ITC ग्रैंड में उनकी शादी की रस्में हुईं।
जैकी भगनानी दिग्ग्गज निर्माता वाशु भगनानी के बेटे हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्टर की थी। लेकिन बाद वे पिता कीई विरासत को आगे बढ़ाते हुए निर्माता बन गए।
जैकी भगनानी ने 2009 में फिल्म 'कल किसने देखा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो डिजास्टर साबित हुई थी। 2011 में आई उनकी फिल्म 'फालतू' को मिक्स रिव्यू मिले थे।
जैकी भगनानी ने 2001 में 'रहना है तेरे दिल में' में कैमियो किया था। तब से लेकर 2018 तक वे करीब 10 फिल्मों में बतौर एक्टर दिखे, लेकिन एक भी हिट नहीं रही।
2016 में जैकी भगनानी एक्टर से निर्माता बन गए हैं। रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय स्टारर 'सरबजीत' उनकी बतौर निर्माता पहली फिल्म थी, जो डिजास्टर रही थी।
प्रोड्यूसर के तौर पर जैकी भगनानी ने सिर्फ एक हिट फिल्म 'कठपुतली' दी, जो कि 2022 में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।
जैकी भगनानी ने अब तक 9 फिल्मों का निर्माण किया है। इनमें 'कुली नं. 1', 'बेल बॉटम', 'मिशन रानीगंज' और गणपत' शामिल हैं। उनकी अगली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' इसी साल ईद पर आ रही है।
अगर जैकी का करियर देखें तो बतौर प्रोड्यूसर लगभग हर साल उनकी दो फ़िल्में आती हैं। लेकिन अब तक वे बड़े पर्दे पर एक भी हिट फिल्म नहीं दे सके हैं।