देश का महाफ्लॉप स्टार किड, 15 साल में नहीं दे सका एक भी हिट फिल्म
Bollywood Feb 22 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
जैकी भगनानी से की रकुल प्रीत सिंह ने शादी
रकुल प्रीत सिंह ने प्रोड्यूसर जैकी भगनानी से शादी कर ली है। 21 फ़रवरी को गोवा के ITC ग्रैंड में उनकी शादी की रस्में हुईं।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
एक्टर से प्रोड्यूसर बने जैकी भगनानी
जैकी भगनानी दिग्ग्गज निर्माता वाशु भगनानी के बेटे हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्टर की थी। लेकिन बाद वे पिता कीई विरासत को आगे बढ़ाते हुए निर्माता बन गए।
Image credits: instagram
Hindi
2009 में आई थी जैकी भगनानी की पहली फिल्म
जैकी भगनानी ने 2009 में फिल्म 'कल किसने देखा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो डिजास्टर साबित हुई थी। 2011 में आई उनकी फिल्म 'फालतू' को मिक्स रिव्यू मिले थे।
Image credits: Social Media
Hindi
बतौर एक्टर जैकी एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाए
जैकी भगनानी ने 2001 में 'रहना है तेरे दिल में' में कैमियो किया था। तब से लेकर 2018 तक वे करीब 10 फिल्मों में बतौर एक्टर दिखे, लेकिन एक भी हिट नहीं रही।
Image credits: Social Media
Hindi
2016 में प्रोड्यूसर बने जैकी भगनानी
2016 में जैकी भगनानी एक्टर से निर्माता बन गए हैं। रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय स्टारर 'सरबजीत' उनकी बतौर निर्माता पहली फिल्म थी, जो डिजास्टर रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
बतौर प्रोड्यूसर जैकी की एक हिट, वह भी OTT पर
प्रोड्यूसर के तौर पर जैकी भगनानी ने सिर्फ एक हिट फिल्म 'कठपुतली' दी, जो कि 2022 में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
9 फ़िल्में बना चुके जैकी भगनानी
जैकी भगनानी ने अब तक 9 फिल्मों का निर्माण किया है। इनमें 'कुली नं. 1', 'बेल बॉटम', 'मिशन रानीगंज' और गणपत' शामिल हैं। उनकी अगली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' इसी साल ईद पर आ रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
लगभग हर साल दो फ़िल्में लाते हैं जैकी
अगर जैकी का करियर देखें तो बतौर प्रोड्यूसर लगभग हर साल उनकी दो फ़िल्में आती हैं। लेकिन अब तक वे बड़े पर्दे पर एक भी हिट फिल्म नहीं दे सके हैं।