गोल्डन ब्लाउज में शरवरी वाघ लगी कमाल, दिवाली पार्टी में शिल्पा का जलवा
Bollywood Oct 27 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:Our own
Hindi
वामिका गब्बी का लुक
फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की लैविश दिवाली पार्टी में कंजी आंखों वाली वामिका गब्बी ने सिल्क गोल्डन लहंगा में जलवा बिखेरा। वामिका बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं।
Image credits: Our own
Hindi
पति के साथ शिल्पा शेट्टी का जलवा
फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ नजर आईं। शिल्पा का लुक सोशल मीडिया पर छा गया है।
Image credits: Our own
Hindi
शरवरी वाघ का ट्रेंडी लुक
फिल्म मेकर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में शरवरी वाघ ने पूरी लाइमलाइट लूट ली। वे ट्रेंडी डीप नेक गोल्डन ब्लाउज और कलीदार लहंगा में बेहद खूबसूरत दिखीं।
Image credits: Our own
Hindi
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी काफी समय से लाइमलाइट में बनी हुई है। रमेश तौरानी की लैविश दिवाली पार्टी में राशा लाल लहंगा और स्ट्रीम चोली में नजर आईं।
Image credits: Our own
Hindi
छा गई हुमा कुरैशी
रमेश तौरानी की लैविश दिवाली पार्टी में हुमा कुरैशी छा गई। ब्लू कलर का चमकीला गोटा-पट्टी वाला कफ्तान कुर्ता उनपर खूब जम रहा था।
Image credits: Our own
Hindi
डीप नेक चोली में तमन्ना
तमन्ना भाटिया फिल्म मेकर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में डीप नेक चोली और मजेंटा लहंगा में खूबसूरत दिखीं। उन्होंने स्मााइल के साथ पोज दिए।
Image credits: Our own
Hindi
ब्लैक-गोल्डन लहंगा में राशि खन्ना
प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में राशि खन्ना का जबरदस्त लुक देखने को मिला। उन्होंने ब्लैक कलर का गोल्डन लहंगा और बोल्ड-बैकलेस ब्लाउज कैरी कर रखा था।
Image credits: Our own
Hindi
बिपाशा बसु-करन सिंह ग्रोवर का स्टाइल
बिपाशा बसु पति करन सिंह ग्रोवर के साथ फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में पहुंची थीं। कपल में हाथों में हाथ डाल जमकर पोज दिए।
Image credits: Our own
Hindi
रमेश तौरानी ने गेस्ट के साथ दिए पोज
दिवाली पार्टी में फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने राशि खन्ना और मृणाल ठाकुर के साथ पोज दिए।