रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। देश के साथ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने झंडे गाढ़े।
रणबीर कपूर की एनिमल की 13वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। फिल्म अपनी रिलीज के 13वें दिन 10 करोड़ का कलेक्शन किया।
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की टोटल कमाई की बात करें तो फिल्म ने अबतक कुल 467.84 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। फिल्म की कमाई की रफ्तार अब कम हो रही है।
संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म एनिमल की कमाई की रफ्तार को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि इसका 500 करोड़ क्लब में पहुंचना मुश्किल होगा। अभी फिल्म को 33 करोड़ और कमाने होंगे।
रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल ने 10 दिन तक जमकर कमाई की। 10वें दिन 36 करोड़ कमाए लेकिन फिर आंकड़ा एकदम गिर गया। 11वें दिन 13.85 करोड़, 12वें दिन 12.72 करोड़ कमाए।
डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने फिल्म एनिमल को 100 करोड़ के बजट में बनाया। फिल्म ने अपनी लागत से कई गुना ज्यादा कमाई कर ली है।
रणबीर कपूर के करियर की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म एनिमल बन गई है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 757.72 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन कर लिया है।