Ramayanaके लिए खुद को ऐसे तैयार कर रहे Ranbir Kapoor, वायरल हुईं पिक्स
Bollywood Mar 26 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
नितेश तिवारी की रामायण मूवी में रणबीर भगवान राम का किरदार निभाएंगे ।
Image credits: instagram
Hindi
भगवान श्रीराम का किरदार में ढलने के लिए रणबीर जमकर पसीना पहा रहे हैं ।
Image credits: instagram
Hindi
शीर्षासन करते दिखे रणबीर कपूर
एक नई तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो रही है, जिसमें रणबीर कपूर जिम में हेडस्टैंड का इस्तेमाल किया है। यह पिक्स उनके ट्रेनर ने पोस्ट की है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
जिम ट्रेनर ने पोस्ट दिया रामायण मूवी का हिंट
तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्रेनर ने "रामायण", "न्यू टेलेंट" और "प्रिपरेशन" जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया है।
Image credits: instagram
Hindi
Archer ट्रेनर के साथ दिए पोज
एक दूसरी पोस्ट में यूजर्स ने दावा किया है कि रणबीर कपूर तीरंदाजी सीख रहे हैं । हाल ही में वे एक Archer ट्रेनर से मिले थे ।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
रणबीर कपूर ले रहे तीरंदाजी की टिप्स
रणबीर कपूर और Archer ट्रेनर से मुलाकात के दौरान एक टेबल पर तीर रखे हुए दिखाई दिए हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
रणबीर कपूर की निशाना लगाते हुए एक तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
साल 2025 में रिलीज़ होगी रामायण
रामायण की ऑफीशियल ऐलान का फैंस इंतज़ार कर रहे हैं। उम्मीद है कि मेकर अप्रैल 2024 में इस मूवी को अनाउंस कर सकते हैं। ये मूवी 2024 दिवाली परक रिलीज़ की जा सकती है।
Image credits: instagram
Hindi
रामायण की स्टार कास्ट में हुए कई बदलाव
फिल्म रामायण के लिए प्री-प्रोडक्शन लेवल पर काफी समय हो गया है, इसकी कास्टिंग में बड़े चेंजेस किए गए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
यश निभाएंगे रावण का किरदार
फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभाएंगे, वहीं साई पल्लवी सीता के रूप में नजर आएंगी, जिसमें केजीएफ स्टार यश रावण का किरदार निभाएंगे।