'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि इसकी ओपनिंग थोड़ी धीमी हुई थी, लेकिन अब फिल्म की रफ्तार तेज हो गई है और अच्छा कारोबार कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' ने पहले दिन 1.5 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 2.25 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 2.7 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।
वहीं फिल्म को चौथे दिन यानी होली की छुट्टी का खूब फायदा मिला और इसने 2.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। ऐसे में फिल्म की चार दिनों की कुल 8.25 करोड़ रुपए की कमाई हुई।
इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा ने खूब मेहनत की है। दामोदर सावरकर के किरदार में खुद को ढालने के लिए रणदीप ने अपना 32 किलो वजन भी घटाया था।
फिल्म में रणदीप क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं अंकिता लोखंडे उनकी पत्नी यमुनाबाई सावरकर का किरदार निभा रही हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का बजट महज 20 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और अंकिता के अलावा अमित सियाल भी हैं।