भारत की सबसे बड़ी डिजास्टर,रतन टाटा ने बनाई,अमिताभ नहीं बचा पाए इज्जत
Bollywood Feb 04 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
रतन टाटा ने अमिताभ को लिया लीड हीरो
दिवंगत रतन टाटा ने ऑटोमोबाइल ही नहीं फिल्म मेकिंग में भी हाथ आजमाया था। उन्होंने बॉलीवुड के टॉप एक्टर के साथ मूवी बनाई थी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
रतन टाटा ने की बॉलीवुड में की एंट्री
रतन टाटा द्वारा प्रोड्यूस पहली और एकमात्र फिल्म एतबार थी, जिसमें अमिताभ बच्चन, बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम लीड रोल में थे।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
रोमांटिक psychological thriller मूवी
2004 में रिलीज़ हुई एतबार को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था। टाटा इन्फोमीडिया के बैनर तले रतन टाटा ने इसे प्रोड्यूस किया था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
सुपर फ्लॉप हुई एतबार
अमिताभ बच्चन, जॉन इब्राहिम, बिपाशा बसु जैसे सुपरस्टार भी एतबार को नहीं बचा पाए थे। इसका बजट 9.50 करोड़ था, रिलीज के बाद सभी सोर्स ने से इसने महज 7.96 करोड़ की कमाई की थी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
पजेसिव पिता की भूमिका में अमिताभ
एतबार मूवी साल 1996 की अमेरिकी फिल्म फियर से इंस्पायरड थी। इसमें एक पिता की कहानी है जो किसी भी कीमत पर अपनी बेटी को एक मनोरोगी प्रेमी (psychopath lover) से बचाने की कोशिश करता है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
आर्यन के प्यार में पागल थी रिया
अमिताभ बच्चन ने डॉ. रणवीर मल्होत्रा, बिपाशा बसु ने उनकी बेटी रिया मल्होत्रा की भूमिका निभाई थी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
जॉन अब्राहिम बने साइको लवर
जॉन अब्राहम ने आर्यन त्रिवेदी की भूमिका निभाई है, जो एक बेहद जुनूनी इंसान है जो रिया के प्यार में पागल है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
रतन टाटा ने फिल्मों से की तौबा
दर्शकों को इस मूवी की कहानी कुछ खास जमी नहीं थी। रतन टाटा ने इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री को टाटा- बाय कर दिया था।