जवान की बंपर बुकिंग हुई है। इस फिल्म ने 50 करोड़ रुपये की एडवांस कमाई की है। किंग खान की 'जवान' ने 'पठान' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
जवान का पहले शो ने ही यह तय कर दिया है कि फिल्म सुपरहिट है । आपको यह मूवी क्यों देखना चाहिए इस खबर में हम आपको तमाम वजह बताएंगे।
जवान देखने की सबसे बड़ी वजह इसमें आम लोगों से जुड़ मुद्दों का हाइलाइट किया गया है। किसानों के सुसाइड का सीन दर्शकों को अंदर तक झकझोर देता है ।
जवान में सरकारी अस्पतालों की हालत और कमियों को झिपाने वाले प्रोपेगेंडा को उधेड़कर रख दिया है। ये मुद्दा हर उस दर्शक को कनेक्ट करता है, जो कभी ना कभी सरकारी अस्पतालों में गए हैं।
जवान में देश की सेना के सामने आने वाली समस्याओं को भी बखूबी दिखाया गया है। कैसे आतंकियों से लड़ते समय जब वेपन्स काम नहीं करते तो जवानों का अपनी जान गंवानी पड़ती है।
जवान में ये बात भी बेपर्दा की गई है कि सरकारें और बड़े ओहदे पर बैठे ऑफीसर अपनी गल्तियों को छिपाने के लिए ईमानदार कर्मचारियों को बलि का बकरा बना देते हैं।
फिल्म में ज़बरदस्त एक्शन सीन फिल्माए गए हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक एक बार भी दर्शकों का ध्यान फिल्म से नहीं भटकने देता है।
फिल्म का म्यूजिक बहुत ज़बरदस्त हैं। रमैय्या वस्तवैया जैसे गाने लोगों की ज़ुबान पर चढ़ चुके हैं।
दीपिका पादुकोण ने कैमियो रोल में अपनी एक्टिंग से किरदार में जान फूंक दी है। फिल्म में दीपिका ने विक्रम राठौर की पत्नी ऐश्वर्या का किरदार निभााया है।
नयनतारा अपने रोल में शानदार दिखाई दी हैं, एक्शन सीन ही नहीं रोमांटिक सीन में भी दर्शकों पर प्रभाव छोड़ने में कामयाब रही हैं ।
फिल्म में काली के रूप में विजय सेतुपति ने ज़बरदस्त काम किया है। फिल्म में इंटरवल के बाद उनका धांसू किरदार सामने आता है।
साउथ डायरेक्टर एटली ने जवान में शानदार डायरेक्शन किया है। फिल्म की कसावट के लिए उन्हेंं फुल मार्क्स दिए जा सकते हैं।