Hindi

Jawan देखने की 10 वजह, एक्टिंग, एक्शन,डायरेक्शन में देखें कैसी है मूवी

Hindi

रिलीज़ होते ही सुपरहिट हुई मूवी

जवान की बंपर बुकिंग हुई है। इस फिल्म ने 50 करोड़ रुपये की एडवांस कमाई की है। किंग खान की 'जवान' ने 'पठान' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

जवान देखने की वजह

जवान का पहले शो ने ही यह तय कर दिया है कि फिल्म सुपरहिट है । आपको यह मूवी क्यों देखना चाहिए इस खबर में हम आपको तमाम वजह बताएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

मार्मिक अंदाज में दिखाई किसानों की समस्याएं

जवान देखने की सबसे बड़ी वजह इसमें आम लोगों से जुड़ मुद्दों का हाइलाइट किया गया है। किसानों के सुसाइड का सीन दर्शकों को अंदर तक झकझोर देता है ।

Image credits: instagram
Hindi

अस्पतालों की हकीकत हुई बेपर्दा

जवान में सरकारी अस्पतालों की हालत और कमियों को झिपाने वाले प्रोपेगेंडा को उधेड़कर रख दिया है। ये मुद्दा हर उस दर्शक को कनेक्ट करता है, जो कभी ना कभी सरकारी अस्पतालों में गए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

हथियारों की सप्लाई में भ्रष्टाचार

जवान में देश की सेना के सामने आने वाली समस्याओं को भी बखूबी दिखाया गया है। कैसे आतंकियों से लड़ते समय जब वेपन्स काम नहीं करते तो जवानों का अपनी जान गंवानी पड़ती है।

Image credits: instagram
Hindi

समाज की सच्चाई

जवान में ये बात भी बेपर्दा की गई है कि सरकारें और बड़े ओहदे पर बैठे ऑफीसर अपनी गल्तियों को छिपाने के लिए ईमानदार कर्मचारियों को बलि का बकरा बना देते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

शाहरुख का दमदार एक्शन

फिल्म में ज़बरदस्त एक्शन सीन फिल्माए गए हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक एक बार भी दर्शकों का ध्यान फिल्म से नहीं भटकने देता है।

Image credits: instagram
Hindi

सुपरहिट है जवान का म्यूजिक

फिल्म का म्यूजिक बहुत ज़बरदस्त हैं। रमैय्या वस्तवैया जैसे गाने लोगों की ज़ुबान पर चढ़ चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

दीपिका पादुकोण का इमोशनल रोल

दीपिका पादुकोण ने कैमियो रोल में अपनी एक्टिंग से किरदार में जान फूंक दी है। फिल्म में दीपिका ने  विक्रम राठौर की पत्नी ऐश्वर्या का किरदार निभााया है। 

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख के अपोजिट नयनतारा

नयनतारा अपने रोल में  शानदार दिखाई दी हैं, एक्शन  सीन  ही नहीं रोमांटिक सीन में भी दर्शकों  पर प्रभाव छोड़ने में कामयाब रही हैं । 

Image credits: Facebook
Hindi

विजय सेतुपति का दमदार रोल

फिल्म में काली के रूप में विजय सेतुपति ने ज़बरदस्त काम किया है। फिल्म में इंटरवल के बाद उनका धांसू किरदार सामने आता है।

Image credits: Social Media
Hindi

एटली का कसा डायरेक्शन

साउथ डायरेक्टर एटली ने जवान में शानदार डायरेक्शन किया है। फिल्म की कसावट के लिए उन्हेंं फुल मार्क्स दिए जा सकते हैं। 

Image credits: instagram

SRK की जवान का तहलका, तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहले दिन की इतनी कमाई

थिएटर्स में सबसे लंबी चलीं ये 10 फ़िल्में, शाहरुख़ इस मामले में भी किंग

शाहरुख़ खान की 'जवान' का दुनियाभर में तहलका, बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड

अगर SRK के इस आलीशान घर में रहना चाहते हैं तो चुकानी पड़ेगी इतनी रकम