80 करोड़ बजट, 3 सुपरस्टार नहीं बचा पाए, बनी बड़ी डिजास्टर
Bollywood Apr 06 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
रंगून में तीन सुपरस्टार
द्वितीय विश्व युद्ध की प्लॉट पर बनी रंगून फिल्म में सैफ अली खान, कंगना रनौत और शाहिद कपूर जैसे मंझे हुए स्टार थे ।
Image credits: social media
Hindi
सबसे बड़ी डिजास्टर मूवी मं शामिल है रंगून
रंगून मूवी को विशाल भारद्वाज ( Vishal Bhardwaj) ने डायरेक्ट किया था । पीरियड रोमांटिक वॉर ड्रामा मूवी रंगून बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक है ।
Image credits: social media
Hindi
शाहिद, सैफ के साथ कंगना का लिपलॉक सीन !
रंगून में कंगना रनौत ने कई बोल्ड सीन दिए थे। इसमें सैफ अली खान और शाहिद कपूर के साथ कंगना ने लिपलॉक किया था। दोनों की मूंछों की वजह से उन्हें किस करने में दिक्कतें भी आईं थीं।
Image credits: social media
Hindi
नेपोटिज्म के खिलाफ मुखर रही हैं कंगना रनौत
कंगना नेपोटिज्म के खिलाफ जरुर है, लेकिन स्टार किड के साथ काम करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं है।
Image credits: insta
Hindi
स्टार किड के साथ अनकंफर्ट नहीं हैं कंगना रनौत
बता दें कि रंगून में कंगना रनौत ने दो स्टार किड के साथ काम किया था। शाहिद, बॉलीवुड एक्टर पंकज कपूर और नीलिमा अज़ीम के बेटे हैं।
Image credits: social media
Hindi
सैफ अली खान हैं स्टार किड
रंगून के लीड एक्टर सैफ अली खान, शर्मिला टैगोर और दिवंगत भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं ।
Image credits: social media
Hindi
रंगून द्वितीय विश्व युद्ध के स्टोरी प्लॉट पर बेस्ड थी।
Image credits: social media
Hindi
रंगून का बजट
80 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनी रंगून एक बड़ी डिजास्टर मूवी थी । Sacnilk के मुताबिक, इस फिल्म ने भारत में 20.76 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
Image credits: social media
Hindi
रंगून का बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस
रंगून ने दुनिया भर में 39.80 करोड़ कमाए थे। ये रकम इसके बजट का आधा भी नहीं थी।
Image credits: social media
Hindi
विशाल भारद्वाज की सबसे बड़ी फ्लॉप!
विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक साबित हुई थी।