शाही खानदान से हैं ये 10 बॉलीवुड स्टार्स, लिस्ट में 2 नाम है शॉकिंग
Bollywood Jul 23 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
शाही फैमिली से है भाग्यश्री
भाग्यश्री भी राजघराने से हैं। वे महाराष्ट्र की सांगली परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उऎनके पिता विजय सिंहराव माधवराव पटवर्धन सांगली के राजा थे।
Image credits: instagram
Hindi
पटौदी खानदान से है सैफ और सोहा अली खान
सैफ अली खान और सोहा अली खान पटौदी खानदान से ताल्लुक रखते हैं। बता दें कि दोनों दादा इफ्तिखार अली खान दौदी नवाब थे।
Image credits: instagram
Hindi
इस शाही खानदान से अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी भी शाही परिवार से हैं। उनके नाना राज जे रामेश्वर राव तेलंगाना के वनापर्थी के राजा थे।
Image credits: instagram
Hindi
शाही राजपूत फैमिली से हैं सोनल चौहान
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान यूपी की शाही राजपूत फैमिली से हैं। उनका परिवार यूपी के मैनपुरी जिले से ताल्लुक रखता हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रिया-राइमा सेन है रॉयल फैमिली से
रिया सेन और राइमा सेन त्रिपुरा की रॉयल फैमिली से हैं। बता दें कि इनकी परदादी महराजा सायाजीराव गायकवाड़ 3 की बेटी थीं।
Image credits: instagram
Hindi
इस रॉयल फैमिली से है सागारिका घाटगे
सागरिक घाटगे रॉयल फैमिली से आती हैं। बता दें कि वे कोल्हापुर के शाहू महाराज के परिवार से हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जूनागढ़ की रॉयल फैमिली से थी परवीन बाबी
परवीन बाबी जूनागढ़ की रॉयल बाबी परिवार से संबंध रखती थीं। परवीन का ताल्लुक भी शादी परिवार से रहा है, ये कम ही लोग जानते हैं। बता दें कि अब वे इस दुनिया में नहीं हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शाही खानदान से आमिर खान की एक्स पत्नी
आमिर खान की एक्स पत्नी किरण राव तेलंगाना के वनापर्थी की रॉयल फैमिली से हैं। उनके दादा जे रामेश्वर राव वनापर्थी के राजा थे।
Image credits: instagram
Hindi
अलीसा खान का रॉयल परिवार
अलीसा खान भी शाही खानदान से हैं, इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। बता दें कि वे मोहम्मद नवाब गाजियाउद्दीन खान के परिवार से आती हैं।