सैफ अली खान 8 अपकमिंग फ़िल्में, इनमें से 3 तो बंद ही हो गईं!
Hindi

सैफ अली खान 8 अपकमिंग फ़िल्में, इनमें से 3 तो बंद ही हो गईं!

सैफ अली अली खान की अपकमिंग फिल्मों की फेहरिस्त लंबी है। बीते 10 साल में उनकी कई फ़िल्में अनाउंस हुईं। इनमें से ज्यादातर रिलीज हो चुकी हैं और 3 ऐसी हैं, जो बंद हो चुकी हैं। 

1. ज्वेल थी : द रेड सन चैप्टर
Hindi

1. ज्वेल थी : द रेड सन चैप्टर

रोब्बी ग्रेआल इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फिलहाल यह प्रोडक्शन स्टेज में है। इस फिल्म को सीधे OTT पर रिलीज किया जाएगा, जिसमें जयदीप अहलावत भी अहम् रोल में होंगे।

Image credits: Social Media
2. रेस 4
Hindi

2. रेस 4

फ्रेंचाइजी के पहले दो पार्ट के बाद चौथे पार्ट में सैफ अली खान वापसी कर रहे हैं।इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा का भी अहम् रोल होगा। फिल्म के डायरेक्टर का फिलहाल ऐलान नहीं हुआ है।

Image credits: Social Media
3.भूत पुलिस 2
Hindi

3.भूत पुलिस 2

इस फिल्म का ऐलान हो चुका है, जो 2021 में आई 'भूत पुलिस' की सीक्वल है। फिलहाल इस फिल्म की बाकी स्टार कास्ट और डायरेक्टर को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Image credits: Social Media
Hindi

4.गो गोवा गॉन 2

यह 2013 में आई Zom-Com मूवी 'गो गोवा गोन' की सीक्वल है, जिसे कृष्णा डीके- राज निदिमोरू डायरेक्ट कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म फिलहाल के लिए ठंडे बस्ते में चली गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

5.स्प्रिट

'एनिमल' फेम संदीप रेड्डी वांगा इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म में सैफ के अलावा प्रभास और करीना कपूर का भी लीड रोल होगा। अभी इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

Image credits: Social Media
Hindi

6.जुगलबंदी

यह सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस SKF की फिल्म है, जिसे समीर शर्मा डायरेक्ट करने वाले थे। रिपोर्ट्स की मानें तो 2016 में अनाउंस हुई यह फिल्म फिलहाल ठंडे बस्ते में चली गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

7.Thalaivan Irukkindran

यह तमिल फिल्म है, जिसमें सैफ अली खान के साथ कमल हासन की मुख्य भूमिका होगी। कमल हासन इसके डायरेक्टर भी हैं। अभी इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

Image credits: Social Media
Hindi

8. फायर

2021 में ऐसी खबर आई थी कि सैफ अली खान रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के साथ फिल्म 'फायर' करने वाले हैं। हालांकि, ताजा खबर यह है कि यह फिल्म बंद हो गई है।

Image credits: Social Media

सैफ अली खान से पहले इन 6 Stars पर हो चुका हमला, एक तो मरते-मरते बचा था

8 STARS ने जानपर खेलकर बचाई दूसरों की जान, अब लिस्ट में जुड़ा इसका नाम

इस आलीशान घर में रहते हैं Saif Ali Khan, देखें 8 INSIDE PHOTOS

800Cr का पैलेस-3Cr हर महीने कमाई, सैफ अली खान के पास अरबों की संपत्ति