सलमान खान की 9 गर्लफ्रेंड्स! कोई 5 साल बड़ी तो कोई 25 साल छोटी
Bollywood Apr 15 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social media
Hindi
सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड
उस वक्त सलमान सिर्फ 19 साल के थे, जब वे अशोक कुमार की नातिन शाहीन जाफरी के प्यार के पागल थे। दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन यह संभव नहीं हो सका।
Image credits: Social media
Hindi
5 साल बड़ी संगीता बिजलानी
शाहीन से सलमान खान का ब्रेकअप संगीता बिजलानी की वजह से हुआ था, जो उनसे उम्र में 5 साल बड़ी हैं। दोनों की शादी के कार्ड छप गए थे, लेकिन संगीता ने पैर पीछे ले लिए।
Image credits: Social media
Hindi
सोमी अली संग सलमान का रिश्ता
पाकिस्तान एक्ट्रेस सोमी अली सलमान खान की तीसरी गर्लफ्रेंड थीं। उम्र में 10 साल छोटी सोमी 16 की उम्र में 'मैंने प्यार किया' में सलमान को देखकर उन पर फ़िदा हो गई थीं।
Image credits: Social media
Hindi
सलमान की जिंदगी में ऐश्वर्या की एंट्री
हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर सलमान की नजदीकियां ऐश्वर्या राय से बढ़ीं और सोमी से उनका ब्रेकअप हो गया। ऐश्वर्या राय उम्र में सलमान से 8 साल छोटी हैं।
Image credits: Social media
Hindi
18 साल छोटी कटरीना कैफ
ऐश्वर्या से ब्रेकअप होने के बाद सलमान खान की जिंदगी में कटरीना कैफ की एंट्री हुई थी। उम्र में 18 साल छोटी कटरीना लगभग 5 साल तक उनके संग रिलेशनशिप में रही थी।
Image credits: Social media
Hindi
इयूलिया वंतूर से जुड़ा सलमान का नाम
सलमान खान का नाम रोमानियन एक्ट्रेस और मॉडल इयूलिया वंतूर के साथ जुड़ चुका है। इयूलिया उम्र में सलमान से लगभग 15 साल छोटी हैं।
Image credits: Social media
Hindi
25 साल छोटी पूजा हेगड़े
सलमान खान का नाम इन दिनों पूजा हेगड़े के साथ जुड़ रहा है, जो उनसे उम्र में 25 साल छोटी हैं। हालांकि, पूजा ने खुद को सिंगल बताया है और कहा है कि वे करियर पर कंसंट्रेट कर रही हैं।
Image credits: Social media
Hindi
इनके साथ भी लिंकअप की ख़बरें
सलमान के लिंकअप की ख़बरें 'लकी : नो टाइम फॉर लव' की एक्ट्रेस स्नेहा उलाल और 'वीर' की एक्ट्रेस जरीन खान के साथ भी आई थीं। दोनों ही सलमान से लगभग 22 साल छोटी हैं।