Hindi

इन 7 फिल्मों ने किया Salman Khan का बंटाधार, ऐसे बने डिजास्टर खान

Hindi

सलमान खान का बर्थडे

सलमान खान 27 दिसंबर 2023 को अपना 58 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।  

Image credits: instagram
Hindi

बीबी होतो ऐसी से किया डेब्यू

सलमान खान ने बीबी होतो ऐसी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सोलो हीरो के तौर पर उन्होंने मैंने प्यार किया से शुरुआत की थी ।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान की सुपरहिट मूवी

सलमान खान ने अपने करियर में हम आपके हैं कौन, हम दिल दे चुके सनम, प्यार किया तो डरना क्या, हम साथ साथ है जैसी दर्जनों हिट फिल्में दी हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

सलमान खान बने फ्लॉप खान

सलमान खान पिछले 30 सालों से अपना तगड़ा स्टारडम मेंटेन कर रहे हैं। हालांकि बीते 6-7 सालों से उन्होंने कोई ब्लॉकबस्टर मूवी नहीं दी है।

Image credits: instagram
Hindi

Tubelight

सलमान खान की साल 2017 में आई फिल्म ट्यूबलाइट महाडिजास्टर साबित हुई थी। कबीर खान ने इस मूवी का डायरेक्शन किया था । इंडिया- चीन के वार पर बनी ये मूवी फ्यूज हो गई थी । 

Image credits: social media
Hindi

Race 3

सलमान खान की रेस बेहद सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी है। साल 2018 में सलमान खान की रेस 3 रिलीज़ हुई थी । रेमो डिसूजा की डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। 

Image credits: social media
Hindi

Dabangg 3

सलमान खान के डूबते करियर को बचाने के लिए दबंग फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म दबंग 3, दिसंबर 2019 में रिलीज हुई थी। इसमें महेश मांजरेकर उनकी बेटी सई मांजरेकर भी नज़र आए थे ।

Image credits: social media
Hindi

Antim

सलमान खान साल 2021 में आयुष शर्मा को बॉलीवुड में इंट्रोड्यूस करने को मोटिव से अंतिम मूवी बनाई गई। 40 करोड़ में बनी मूवी अपन लागत भी नहीं वसूल पाई थी ।

Image credits: social media
Hindi

Radhe

साल 2021 में डांसर ओर कोरियोग्राफर प्रभुदेवा ने सलमान खान को लेकर राधे बनाई थी । इसका बजट 90 करोड़ था, फिल्म ने महज 18.33 करोड़ रुपए कमाए थे ।

Image credits: social media
Hindi

Godfather

सलमान खान और चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर साल 2022 में रिलीज़ हुई थी । सलमान खान और साउथ सुपरस्टार की मूवी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी। 

Image credits: social media
Hindi

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan

साल 2023 में रिलीज़ हुई किसी का भाई किसी की जान मूवी भी ऐवरेज साबित हुई थी । इसमें साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े लीड एक्ट्रेस के रोल में थी ।  

Image credits: social media

सलमान खान की 8 सबसे महंगी चीजें, 1 की कीमत सुन घूम जाएगा माथा

ना अक्षय ना SRK, सलमान खान के 1 रिकॉर्ड के आगे फेल बॉलीवुड के धुरंधर

किस्सा: कौन है जिसने सलमान खान के हाथ-पैर बांधकर फेंक दिया था कुएं में

Dunki Vs Salaar: शाहरुख़ खान के मुकाबले डबल कमाई कर रही प्रभास की फिल्म