सलमान खान के बचपन की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वे अपने भाई-बहन अरबाज, अलवीरा और सोहेल खान के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटोज में सलमान को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है।
ज्यादातर लोग सलमान खान की डेब्यू फिल्म मैंने प्यार किया को मानते हैं, लेकिन ये गलत है। उनकी डेब्यू फिल्म बीवी हो तो ऐसी (1988) है, जिसमें रेखा और फारुख शेख लीड रोल में थे।
1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया ने सलमान खान को स्टार बना दिया था। इसके बाद आई उनकी फिल्म बागी, फूल और पत्थर, साजन, हम आपके है कौन भी हिट रहीं।
1994 में आई फिल्म हम आपके हैं कौन से सलमान खान की सितारा चमक गया। इसके बाद वे करन-अर्जुन, जीत और जुड़वा जैसी एक्शन फिल्मों में नजर आए। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस सुपरहिट रहीं।
सलमान खान 36 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। इस दौरान उन्होंने हिट के साथ कुछ फ्लॉप फिल्में भी दी। बीते 4-5 साल में टाइगर 3 को छोड़क उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हीं रहीं।
सलमान खान की नेटववर्थ की बात करें तो वे करीब 2900 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैम। उनका अपना सलमान खान फिल्म्स नाम से प्रोडक्शन हाउस है, जिसके तहत वे फिल्में बनाते हैं।
सलमान खान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह सिकंदर, दबंग 4, किक 2, बब्बर शेर, द बुल, टाइगर वर्सेस पठान के अलावा ने सूरज बड़जात्या की 1 मूवी में नजर आएंगे।
आपको बता दें कि इस साल यानी 2024 में सलमान खान की कोई भी फिल्म नहीं आ रही है। उनकी फिल्म सिकंदर 2025 की ईद के मौके पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सलमान खान टीवी के सबसे विवादित शो Bigg Boss 18 को होस्ट करेंगे। बताया जा रहा है शो का प्रीमियर 5 अक्टूबर को होगा। शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट अभी रिवील नहीं हुई है।