Hindi

5000 Cr + है सलमान खान के परिवार की संपत्ति, कौन फैमिली में सबसे रईस?

Hindi

अमीर स्टार है सलमान खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान की गिनती सबसे अमीर स्टार्स में की जाती है। वे फिल्मों के अलावा ब्रांड एंड्रोसमेंट्स और अन्य जगहों से भी तगड़ी कमाई करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान के परिवार की संपत्ति

सलमान खान का परिवार बॉलीवुड के सबसे पॉवरफुल परिवारों में से एक है। खान भाई-बहनों और उनके पिता सलीम खान की कुल संपत्ति करीब 5259 करोड़ रुपए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान का खानदान

सलमान खान और सलीम खान के अलावा खानदान में अरबाज खान, अलवीरा अग्निहोत्री, सोहेल खान और अर्पिता खान शर्मा हैं। साथ में दो दामाद अतुल अग्निहोत्री और आयुष शर्मा भी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

खानदान में सबसे रईस सलमान

इंटरनेट पर मौजूद इकोनॉमिक्स सर्वे और वेब साइट्स की मानें तो खानदान में सलमान सबसे रईस है। उनकी कुल संपत्ति 2916 करोड़ है।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान की इनकम का सोर्स

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की इनकम का सोर्स ब्रांड, फिल्में, टीवी शो, प्रोडक्शन हाउस और उनका एनजीओ बीइंग ह्यूमन हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान की कीमती चीजें

लाइफस्टाइल एशिया की मानें तो सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं, जिसकी कीमत 16 करोड़ है।उनका पनवेल फार्महाउस 80 करोड़ का है और गोराई में 100 करोड़ का समुद्र तट पर विला है।

Image credits: instagram
Hindi

सलीम खान की नेटवर्थ 1016 करोड़

कई सेलिब्रिटी प्रोफाइलिंग वेबसाइटों के अनुसार सलमान खान के पिता सलीम खान की कुल संपत्ति लगभग 1016 करोड़ है। बता दें कि सलीम खान ने डॉन, जंजीर, शोले जैसी कई हिट फिल्में लिखी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अरबाज खान की संपत्ति

अरबाज खान जिन्होंने दबंग फिल्म को प्रोड्यूस किया था, कि कुल संपत्ति लगभग 591 करोड़ के करीब है। फिलहाल वे बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार को होस्ट कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सोहेल खान की नेटवर्थ

सोहेल खान लगभग 333 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। एक्टर-प्रोड्यूसर सोहेल एक सेलिब्रिटी क्रिकेट टीम के मालिक हैं। वे कई बिजनेस चेन भी चलाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अलवीरा-अर्पिता खान की संपत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अलवीरा अग्निहोत्री करीब 269 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। वहीं, अर्पिता खान शर्मा के पास 134 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

Image credits: instagram

Shreyas Talpade ही नहीं इन 5 Celeb को भी कम उम्र में आया हार्ट अटैक

2023 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई वाली 10 मूवी, TOP 2 पर बॉलीवुड नहीं

Animal में कौन हैं RK की ऑनस्क्रीन मां, उम्र में बस 1 साल का अंतर !

2023 में इस एक्टर ने मचाया कोहराम, क्रॉस की 2303 CR की कमाई