Hindi

वो हिट फिल्म, जो गोविंदा ने की थी सलमान खान को दान! कमाए थे इतने करोड़

Hindi

28 साल की हुई सलमान खान की फिल्म 'जुड़वा'

7 फ़रवरी 1997 को रिलीज हुई सलमान खान स्टारर फिल्म 'जुड़वा' को 28 साल हो गए हैं। डायरेक्टर डेविड धवन के साथ यह सलमान की पहली फिल्म थी।

Image credits: Social Media
Hindi

गोविंदा थे 'जुड़वा' के लिए पहली पसंद

IMDB ट्रिविया के मुताबिक़, 'जुड़वा' के डायरेक्टर डेविड धवन और प्रोड्यूसर नंदू तोलानी की पहली पसंद गोविंदा थे। लेकिन सलमान ने ऐसा दांव खेला कि यह फिल्म उन्हें मिल गई।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान ने गोविंदा से गुजारिश कर फिल्म मांगी

बताया जाता है कि सलमान ने गोविंदा से गुजारिश की कि वे अपना यह प्रोजेक्ट उन्हें और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला को सौंप दें। गोविंदा इसके लिए सहमत हो गए और फिल्म सलमान को मिल गई।

Image credits: Social Media
Hindi

वो तेलुगु फिल्म, जिसकी रीमेक थी 'जुड़वा'

'जुड़वा' ई.वी. वी. सत्यनारायण निर्देशित तेलुगु फिल्म 'हैलो ब्रदर' (1994) की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी, नागार्जुन, राम्या कृष्णन और सौंदर्या की इसमें मुख्य भूमिका थी।

Image credits: Social Media
Hindi

ममता कुलकर्णी बन सकती थीं सलमान खान की हीरोइन

बताया जाता है कि मेकर्स ने रूपा के रोल के लिए पहला ममता कुलकर्णी को अप्रोच किया था। लेकिन बात नहीं बनी और रंभा को कास्ट कर लिया गया, जिनकी आवाज़ तब्बू ने डब की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा था 'जुड़वा' का हाल

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'जुड़वा' का निर्माण 6.25 करोड़ें  हुआ था। इस हिट फिल्म ने भारत में नेट 13.14 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 24.28 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

ओरिजिनल प्रोड्यूसर का करियर तबाह हो गया

'जुड़वा' से बाहर होना प्रोड्यूसर नंदू तोलानी को इतना भारी पड़ा कि उनका करियर तबाह हो गया। उन्होंने 1997 में गोविंदा को लेकर 'बनारसी बाबू' बनाई, जो फिल्म हुई और फिर उनकी मूवी नहीं आई।

Image credits: Social Media

Judwaa वाले साल की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, No. 1 पर कोई खान नहीं

तीसरी पत्नी के साथ 40 Cr के इस घर में रहते हैं संजय दत्त, देखें 8 PICS

वो एक्टर जिसने 300+ लड़कियों से बनाए संबंध, ये टॉप एक्ट्रेस भी शामिल?

भाई के संगीत में प्रियंका चोपड़ा का जलवा, देसी लुक में नजर आए जीजू निक