Tiger 3 देखने के बाद दर्शक बस ना करें ये काम,सलमान, कैट को सता रहा डर
Bollywood Nov 11 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
दिवाली पर रिलीज़ होगी टाइगर 3
सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की Tiger 3 दिवाली पर रिलीज़ के लिए तैयार है।
Image credits: instagram
Hindi
टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग
Spy Thriller मूवी की बंपर बुकिंग हुई है। वहीं इसकी रिलीज से पहले सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी ने दर्शकों से खास गुजारिश की है ।
Image credits: instagram
Hindi
टाइगर 3 की स्टार कास्ट ने की रिक्वेस्ट
सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी (Salman Khan, Katrina Kaif, Emraan Hashmi) ने अपने ट्विटर पर टाइगर 3 की रिलीज से पहले दर्शकों से एक रिक्वेस्ट की है।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्म की कहानी को रखें सीक्रेट
टाइगर 3 की टॉप स्टार ने दर्शकों से YRF की टाइगर 3 की स्टोरी में किसी भी स्पॉइलर का खुलासा नहीं करने, फिल्म के सस्पेंस को किसी और से ज़ाहिर नही करने की अपील की है।
Image credits: instagram
Hindi
सलमान खान ने दर्शकों से कहा
सलमान खान ने अपने ट्विटर पर लिखा, “हमने #टाइगर 3 को फुल पैशन के साथ बनाया है और जब आप फिल्म देखेंगे तो हम अपने स्पॉयलर को बचाने के लिए आप पर भरोसा कर रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
टाइगर 3 को बताया दिवाली गिफ्ट
स्पॉयलर फिल्म देखने के एक्सपीरिएंस को बर्बाद कर सकता हैं। हमें भरोसा है कि आप वही करेंगे जो करेक्ट है। हमें उम्मीद है कि #टाइगर3 हमारी ओर से आपके लिए बेहतरीन दिवाली गिफ्ट है!!''
Image credits: instagram
Hindi
कैटरीना कैफ ने की दर्शकों से अपील
कैटरीना ने अपने इंस्टा पर यह भी लिखा, टाइगर 3 में ट्विस्ट, सरप्राइज इसे देखने के एक्सपीरिएंस को बढ़ाते हैं । प्लीज एक्साइटमेंट खुद महसूस करें, इसे दूसरों के साथ शेयर ना करें।
Image credits: instagram
Hindi
इमरान हाशम को सता रही चिंता
टाइगर 3 के मेन विलने इमरान हाशमी भी टाइगर 3 के सीक्रेट ओपन होने ले परेशान हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
इमरान हाशमी ने दर्शकों से जताई उम्मीद
इमरान ने ट्विटर पर लिखा, “#टाइगर 3 जैसी फिल्म में कई सीक्रेट हैं । आप उन्हें ज्यों का त्यों बनाकर रखेंगे, हम आपसे यही उम्मीद करते हैं।