Hindi

क्यों बदला 10 STAR ने अपना नाम, सलमान खान का Real Name जान होंगे शॉक्ड

Hindi

1. रेखा

सदाबहार एक्ट्रेस रेखा ने अपने नाम सिम्पल बनाने के लिए अपने जन्म का नाम भानुरेखा गणेशन को छोटा कर दिया था। रेखा बनकर वे फिल्म इंडस्ट्री पर छा गईं।

Image credits: instagram
Hindi

2. सलमान खान

सलमान खान का पूरा नाम उनके परिवार की जड़ों को दिखाता है। उनका पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है। फिल्मों के लिए उन्होंने अपना नाम बदल लिया।

Image credits: instagram
Hindi

3. सैफ अली खान

सैफ का का रियल नेम साजिद अली खान है। फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए उन्होंने अपना नाम बदलकर सैफ अली खान रख लिया।

Image credits: instagram
Hindi

4. अक्षय कुमार

अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है। उन्हें खुद के द्वारा निभाए एक किरदार के लिए अक्षय नाम पसंद आया और उन्होंने इसे अपनाने का फैसला किया।

Image credits: instagram
Hindi

5. रजनीकांत

सुपरस्टार बनने से पहले रजनीकांत का नाम शिवाजी राव था। एक्टर शिवाजी गणेशन की वजह से दोनों के नाम में कन्फ्यूजन होता था। एक निर्देशक ने रजनीकांत नाम रखने की सलाह दी।

Image credits: instagram
Hindi

6. कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ का रियल नाम कैटरीना टर्कोटे था, लेकिन उन्होंने फिल्मों के लिए अपने पिता के नाम की जगह कैफ नाम का यूज किया।

Image credits: instagram
Hindi

7. अजय देवगन

अजय देवगन का असली नाम विशाल देवगन है। विशाल नाम के अन्य एक्टर्स होने की वजह से उन्होंने अपना नाम बदलकर अजय रख लिया।

Image credits: instagram
Hindi

8. कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी का रियल नाम आलिया आडवाणी था। आलिया भट्ट के साथ नाम में कन्फ्यूजन होने से बचने के लिए उन्होंने सलमान खान की सलाह पर बदल दिया।

Image credits: instagram
Hindi

9. अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन का असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव है, जो इंकलाब जिंदाबाद के नारे से प्रेरित था। बाद में उनके पिता ने इसे बदलकर अमिताभ कर दिया।

Image credits: instagram
Hindi

10. जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम का रियल नाम फरहान अब्राहम है। उन्होंने अपना नाम बदलकर जॉन रख लिया, क्योंकि उनके पिता उन्हें इसी नाम से बुलाते थे।

Image credits: instagram

इस हसीना के लिए आपस में भिड़े थे अनिल कपूर-नाना पाटेकर, अजीब थी वजह

Video लीक कर दूंगा..अनन्या पांडे को ब्लैकमेल करते थे SRK के बेटे आर्यन

जानिए B-TOWN के कौन से STARS थे बाबा सिद्दीकी के सबसे खास

23 साल की हुई अवनीत कौर, बैकलेस ड्रेस और कातिलाना अदाओं से किया घायल